मंत्री भुजबल ने खोडके दंपत्ति के साथ की पारिवारिक मुलाकात
अमरावती में प्रथम आगमन पर दी सदिच्छा भेंट
अमरावती/दि.15-राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्य के आपूर्ति और ग्राहक सुरक्षा मंत्री छगन भुजबल पहली बार अमरावती दौरे पर आए है. उनका शहर में आगमन होने पर वे सर्वप्रथम गाडगे नगर स्थित खोडके परिवार को सदिच्छा भेंट देने पहुंचे. इस समय विधायक सुलभा खोडके और संजय खोडके ने मंत्री भुजबल का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस पारिवारिक मुलाकात के बाद मंत्री भुजबल ने स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से शुभकामनाओं को स्वीकार किया.
मंत्री भुजबल दो दिवसीय अमरावती दौरे पर आए हैं. 6 जून 2023 को संजय खोडके की माताजी सुशीलाबाई खोडके का निधन हुआ था. इस भेंट के दौरान मंत्री छगन भुजबल ने विधायक सुलभा खोडके, संजय खोडके, यश खोडके के साथ बातचीत कर पारिवारिक चर्चा की. इस समय अनेक कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी थी. कार्यकर्ताओं ने मंत्री छगन भुजबल का अमरावती में प्रथम आगमन निमित्त स्वागत किया. इसके पश्चात वे स्थानीय शासकीय विश्रामगृह की ओर रवाना हुए. देश की आजादी के 77 वें वर्धापन दिन पर 15 अगस्त की सुबह 9 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय, अमरावती में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मंत्री छगन भुजबल उपस्थित रहने हेतु अमरावती दौरे पर आए थे.
* स्वागत करने उमडी भीड
इस अवसर पर मंत्री छगन भुजबल का स्वागत करने इस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, विदर्भ कबड्डी एसो., सरकारी-अर्धसरकारी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी समन्वय समिति, राज्य सरकारी कर्मचारी मध्यवर्ती संगठन, महाराष्ट्र राज्य मलेरिया कर्मचारी संगठन, जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल, अ.भा. माली महासंघ, अ.भा. माली महासंघ महिला आघाड़ी, ज्योति सावित्री माली समाज महासंघ, क्रेडाई बिल्डर्स एसो., राष्टलीय सरपंच संघ, कृषिमित्र प्रतिष्ठान, अमरावती जिला शासकीय कृषि विभाग कर्मचारी पतसंस्था, जिला वकील संघ, सकल चर्मकार समाज संगठन, संत रविदास विश्व प्रतिष्ठान, महाराष्ट्र राज्य आईटीआई निदेशक संगठन, अमरावती जिला ठेकेदार संगठन, मॉर्निंग वॉक ग्रुप, चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, अमरावती जिप ठेकेदार संगठन, खाद्यतेल विक्रेता संगठन, अमरावती जिला हॉकी एसो., अम. जिला पेट्रोलपंप एसो., ज्योति सावित्री माली विकास प्रतिष्ठान, सदगुरु बहुउद्देशीय ज्येष्ठ नागरिक मंडल, जिला ज्येष्ठ नागरिक समन्वय समिति, जिला इंजीनियर्स एसो.,शिवपुत्र फाउंडेशन, नेताजी सुभाष मंडल, अहिल्या महिला परिषद, रणरागिनी महिला बहुउद्देशीय संस्था, अमरावती गार्डन क्लब, महाराष्ट्र इंग्लिश स्कूल ट्रस्टीज आर्गेनाइजेशन, एकता प्रापर्टी ब्रोकर्स एसो., निवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पुलिस पावर संगठन, उर्दू टीचर्स एसो. तथा जनरक्षक महासंघ आदि के कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.