* भारतीय महाविद्यालय में मतदाता दिवस मनाया
अमरावती/दि.27 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नि भारतीय महाविद्यालय के राज्यशास्त्र विभाग व राष्ट्रीय सेवा योजना द्बारा मतदाता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में डॉ. अलका गायकवाड, प्रमुख वक्ता श्यामकांत मस्के, राज्यशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. प्रशांत विघे, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. स्नेहा जोशी मंच पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम में प्रास्ताविक व परिचय में डॉ. प्रशांत विघे ने कहा कि, 2011 से देश में राष्ट्रीय मतदाता दिन मनाने की शुरुआत की गई. एक मतदाता के रुप में देश के नागरिक को जब अधिकार मिलता है, तब उसके साथ एक जिम्मेदारी भी मिलती है. वह याने लोकतंत्र टिकाने की जिम्मेदारी हमारे देश में 18 वर्ष पूरा करने और मतदाता सूची में नाम शामिल करना सबका काम है. सभी व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार है. धर्म, जाति, वर्ण, संप्रदाय या लिंग भेदभाव न करते हुए किसी को भी यह अधिकार का उपयोग करते आया है, ऐसा व्यक्त किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. अलका गायकवाड ने कहा कि, लोकतंत्र में हर किसी ने मतदान करना चाहिए. उचित प्रत्याशी का चयन करना चाहिए. मतदाता ने अगर अनुचित प्रत्याशी का चयन किया, याने खुदकी आत्महत्या करने जैसा है, ऐसा विचार व्यक्त किया. प्रमुख वक्ता श्यामकांत मस्के ने कहा कि, लोकतंत्र में मतदान के अधिकार का महत्व है. वह अधिकार का बुद्धि के साथ उपयोग करना चाहिए. जिससे उचित प्रत्याशी चुनकर लाने का सौभाग्य हमे प्राप्त होगा. देश के 82 प्रतिशत जनप्रतिनिधि अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की बात दिखाई देती है. इसीलिए राजनीति में अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए हमारा योगदान होना चाहिए. ऐसा भी उन्होंने इस समय व्यक्त किया. कार्यक्रम मेें वरिष्ठ व कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे. मंच संचालन डॉ. सुमेश वरघट और आभार डॉ. पल्लवी सिंग ने व्यक्त किया.