महाराष्ट्र दिन समारोह कार्यक्रम के सफलतार्थ समन्वय से काम करे
जिलाधिकारी कार्यालय में हुई समीक्षा बैठक में निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके के निर्देश
अमरावती/दि.19– महाराष्ट्र राज्य की स्थापना को 63 वर्ष पूर्ण हो रहे है. आगामी 1 मई को 63वें वर्धापन दिन के ध्वजारोहण का मुख्य शासकीय समारोह मोर्शी रोड स्थित जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम पर सुबह 10 बजे होने वाला है. इस कार्यक्रम के सफलतार्थ सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश निवासी उपजिलाधिकारी डॉ. विवेक घोडके ने मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में दिए. अतिरिक्त जिलाशल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद निरवणे, पुलिस उपायुक्त प्रशांत राजे, तहसीलदार वैशाली पाथारे समेत विविध विभाग के अधिकारी व कर्मचारी इस बैठक में उपस्थित थे.
बैठक में डॉ. विवेक घोडके ने सूचना दी कि, महाराष्ट्र दिन पर सभी शालाओं से सुबह 6.30 बजे प्रभातफेरी निकालकर मुख्य समारोह के लिए समय के पूर्व पहुंचे. अधिक से अधिक लोग इस समारोह में उपस्थित रहने चाहिए. इसके लिए इस दिन सुबह 7.15 से सुबह 9 बजे तक कोई भी संस्था व कार्यालय ध्वजारोहरण अथवा अर्धशासकीय समारोह आयोजित न करे. कार्यक्रम में राष्ट्रगीत के बाद ‘जय जय महाराष्ट्र माझा…’ यह राज्य गीत बैंड पथक व्दारा प्रस्तुत किया जाएगा.
डॉ. घोडके ने आगे कहा कि, कार्यक्रम के लिए स्वागत व समन्वय समिति, ध्वजवंदन संचालन तथा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति आदि का गठन किया गया है. ध्वजवंदन संचलन, सामूहिक कवायत, मैदान कार्यक्रम, चित्ररथ, आवश्यक प्रशिक्षण की दृष्टि से नियोजन किया जाए. लोकनिर्माण विभाग व्दारा फर्निचन, स्वागतव्दार तैयार किया जाए. अतिथि व उपस्थितों की बैठक व्यवस्था, आवश्यक स्वयंसेवक, ध्वनी यंत्रणा आदि व्यवस्था भी की जाए. मनपा व्दारा स्वच्छता, पेय जल सुविधा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित बच्चों को खान-पान का वितरण आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए.
* शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम
1 मई महाराष्ट्र दिन के अवसर पर शाम 7 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसके लिए स्वतंत्र समिति नियुक्त की गई है. शिक्षण उपसंचालक आमंत्रक रहेंगे. माध्यमिक शिक्षणाधिकारी को कार्यक्रम नियोजित रुप से पूर्ण करने की जिम्मेदारी संभालने के निर्देश डॉ. विवेक घोडके ने दिए है. कार्यक्रम के पूर्व 29 व 30 अप्रैल को सुबह 7 बजे जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम पर रंगीत तालिम होगी.