अमरावती

महिमापुर के उपक्रम का प्रचार व प्रसार हो

प्रा.गजानन भारसाकले का आह्वान

दर्यापुर/दि.9- तहसील के श्री क्षेत्र महिमापुर में प्रगतीशील तथा संशोधन पर कृषि व्यवसाय संभालने वाले किसान साहेबराव पाटील वाटाणे के खेत परिसर के मध्यभाग में जलसंग्रह संगोपन व जलएकत्रीकरण यह कृषिपूरक उपयोगी वाले कुंए का निर्माण किया गया है. इस कुंए का निर्माण कार्य विशेष रुप से तथा तकनीकी पद्धति से किया है. इसमें खेत से बहने वाली पानी अथवा खेत के बाहर से बहकर जाने वाला पानी कुंए में जमा होने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण की गई है. जलएकत्रीकरण व जलसंगोपन का महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो रहा है. जिससे जलस्तर बढने और कायम रखने मदद हो रही है. जलसंग्रह का सही समय पर उपयोग करने के लिए सोलर उर्जा की सुविधा की गई है. यह कार्य पर्यावरण सेवा कार्य है. इसलिए इस उपक्रम का प्रचार व प्रसार होना चाहिए, ऐसा गाडगे बाबा मंडल के अध्यक्ष प्रा.गजानन भारसाकले ने किया है. कृषि उत्पादन बढाने वाले इस कार्य का प्रसार व प्रचार जलसिंचाई, जीवन प्राधिकरण, कृषि विभाग, पंचायत समिति इन सरकारी कार्यालयों ने अन्यत्र करने का अनुरोध प्रा.भारसाकले ने किया है. महिमापुर पंचक्रोशी के किसान बंधुओं ने इस कार्य की जानकारी प्रत्यक्ष कार्यस्थल पर भेंट देकर लेने का आह्वान भी उन्होंने किया है. साहेबराव पाटील वाटाणे के सुस्वभावी व सुसंस्कृत दोनो बेटे मनोज पाटील व सरपंच अमोल पाटील अपने पिता के मार्गदर्शन में रिकार्ड उत्पादन की खेती कर रहे है. विगत पांच वर्षों से प्रा.गजानन भारसाकले के इस कार्य के लिए तथा गांव के ऐतिहासिक कुंए के अंतर्गत जनसंवर्धन व जनजागृति के लिए विविध उपक्रम चलाने के लिए मिल रहे सेवा सहयोग के लिए महिमापुर ग्राम पंचायत तथा ग्रामवासियों ने प्रा.भारसाकले का आभार व्यक्त किया है.

Related Articles

Back to top button