अमरावती

महिला कांग्रेस की ओर से उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सत्कार

विश्व महिला दिन व रोहित देशमुख की स्मृति में हाथ से हाथ जोडों कार्यक्रम

अमरावती/ दि.15 – शहर महिला कांग्रेस कमिटी की ओर से विश्व महिला दिवस और रोहित दादा देखमुखी की स्मृति के अवसर पर हाथ से हाथ जोडों कार्यक्रम का कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष संध्या सवालाखे, शहर अध्यक्षा प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे के नेतृत्व में क्रांति कॉलोनी सातुर्णा में हाल ही में लिया गया. इस कार्यक्रम में क्रांति कॉलोनी सातुर्णा परिसर व शहर की उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सत्कार किया गया.
इसी तरह घरेलू काम कर ट्युशन क्लास चलाते हुए अपने परिवार का पालनपोषण करने वाली संघर्षशील महिला का सम्मान किया गया. जिसमें कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने वाली कोरोना योध्दा डॉ. वैशाली बिंड, पत्रकार पुष्पा जैन, उद्योजिका मिना काले, घर-घर जाकर ट्युशन क्लास लेने वाली पायल नवलकर, घरेलु काम करने वाली अर्चना सहारे, ऐसी कई उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं का सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में शहर महिला कांग्रेस अध्यक्षा प्रा. डॉ. अंजली ठाकरे ने मार्गदर्शन करते हुए कुछ पंक्तियां व्यक्त की.
‘ती आहे म्हणून सारे विश्व आहे,
ती आहे म्हणूना सारे घर आहे,
ती आहे म्हणून सुंदर नाती आहे,
ती आहे म्हणून नात्यामध्ये प्रेम आहे’
ऐसा बोधवाक्य कहकर महिलाओं को खुब प्रेरित किया. प्रदेश सचिव डॉ. सुजाता झाडे ने उपस्थित महिलाओं को महिला दिन की शुभकामनाएं दी. साथ ही महिलाएं अपनी निर्णय क्षमता बढाकर समाज में अपना स्थान मजबूत करे. महिलाएं हमेशा मुझे प्रोत्साहन देती है, इसका मुझे अभिमान है. महिला दिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मैं अकेली नहीं बल्कि महिला कांग्रेस कमिटी व महिलाओं के लिए एक आदर्श है. महिलाओं की मजबूतीकरण के लिए विशेष कदम उठाए जायेंगे, ऐसा अध्यक्ष डॉ. अंजली ठाकरे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में व्यक्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक कांचन खोडके ने मेहनत की. मंच संचालन स्मिता मोरे ने किया. इसी तरह शहर अध्यक्ष प्रा. अंजली ठाकरे, प्रदेश सचिव सुजाता झाडे, कुर्वे ताई, योगिता गिरासे, जयश्री वानखडे, महासचिव कांचन खोडके, मैथिली पाटील, शितल देशमुख के साथ ही पूर्व पार्षद बंडू हिवसे, डहाकेताई, शोभा शिंदे, जयश्री वानखडे, विजया गावंडे, शितल देशमुख, शिल्पा राउत, छाया सोलंके, उषा चौहान, अलका महल्ले, करुणा मेश्राम, मुक्ता बहाले, रिना टोंगसे, शितल टेकाडे, दर्शना जाधव, पल्लवी पितले, मंगला ठाकरे समेत अन्य महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थी.

 

 

Related Articles

Back to top button