अमरावतीमहाराष्ट्र

महिला भजन स्पर्धा में रोहणा के मेहेर बाबा मंडल ने मारी बाजी

विजेताओं को पुरस्कार वितरित

नांदगांव खंडेश्वर /दि.14-नमो चषक अंतर्गत ली गई महिला भजन स्पर्धा में नांदगांव खंडेश्वर तहसील के रोहणा के मेहेर बाबा भजन मंडल ने बाजी मारी. विधायक प्रताप अडसड के मार्गदर्शन में चांदूर रेल्वे में महिला भजन स्पर्धा का महाअंतिम समारोह हुआ. महिलाओं की भव्य भजन स्पर्धा 6,7,8 फरवरी को धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के चांदूर रेल्वे, नांदगाव खंडेश्वर व धामणगांव रेल्वे इन तीन तहसील स्तर पर ली गई थी. भजन स्पर्धा में नांदगाव खंडेश्वर तहसील के रोहणा मेहेर बाबा भजन मंडल ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान चांदूर रेल्वे जावरा बग्गी के अहिल्याबाई भजन मंडल, तृतीय स्थान धामणगाव रेल्वे के माऊली भजन मंडल, चतुर्थ स्थान चांदूर रेल्वे साई भजन मंडल, पाचवां स्थान चांदूर रेल्वे तहसील के बोरी के श्रीराम भजन मंडल ने प्राप्त किया. पुरस्कार प्राप्त मंडलों को पूर्व विधायक तथा भाजपा नेता अरूण अडसड, प्रतिभा अडसड, फिल्म अभिनेत्री निशिगंधा वाड के हाथों सम्मानचिन्ह के रूप में पांडुरंग की मूर्ति व नकद पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर मंच पर भाजपा नेता अरूण अडसड, प्रतिभा अडसड, डॉ.अर्चना अडसड रोठे, पुरस्कार वितरक के रूप में अभिनेत्री निशिगंधा वाड, परीक्षक विशाखा मंगदे, निर्जला वाघ समेत पंस सभापति प्रशांत भेंडे, नितीन भट, पूर्व पंस सभापति सरिता देशमुख भाजपा धामणगांव तहसील अध्यक्ष मनोज डहाके, चांदूर रेल्वे तहसील अध्यक्ष बबन गावंडे,नांदगाव खंडेश्वर के निकेत ठाकरे आदि उपस्थित थे.
* सराहनीय आयोजन
आज के आधुनिक युग में नष्ट हो रही संस्कृति का जतन करने के उद्देश्य से भजनी मंडलों को इतना महत्व देकर विधायक प्रतापदादा अडसड ने यह स्पर्धा आयोजित की. इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है. निर्वाचन क्षेत्र की महिलाओं के कलागुणों को बढावा देने हेतु सुंदर नियोजन देख भावविभोर हो गई हूं. यह आयोजन सराहनीय है.
– डॉ.निशिगंधा वाड

 

Related Articles

Back to top button