अमरावतीमुख्य समाचार

मानवी अधिकारों को लेकर जागरूकता निर्माण करना जरूरी

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.६-समाज में मानवी हक्कों को लेकर जागरूकता निर्माण करना बेहद जरूरी है. इसी दृष्टि से अधिकाधिक साहित्य निर्माण होने चाहिए. मानवी हक्क के मौलिक तत्वों पर प्रकाश डालनेवाले बेसिक्स ऑफ ह्युमन राईट यह डॉ. वर्षा देशमुख की किताब अभ्यासकों के लिए उपयुक्त साबित होगी. यह भरोसा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने जताया.
डॉ. पंजाबराव देशमुख विधी महाविद्यालय के सहायक प्रा. डॉ. वर्षा देशमुख लिखित ‘बेसिक्स ऑफ ह्युमन राईटस किताब का प्रकाशन पालकमंत्री के हाथों आज किया गया. इस अवसर पर शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख सहित अनेक मान्यवर मौजूद थे. ‘बेसिक्स ऑफ ह्युमन राईटस इस किताब में डॉ. वर्षा देशमुख ने मानवी हक्कों के तत्वों को काफी सरल भाषा में प्रस्तुत किया है. विधि पाठयक्रम, राज्यशास्त्र व अन्य पदवी पाठ्यक्रम के छात्रों को विविध क्षेत्रों के जानकारो, अभ्यासक व कार्यकर्ताओं के लिए उपयुक्त होने की जानकारी देशमुख ने दी. भारतीय संविधान के शिल्पकार, भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के कार्यों को अभिवादन करने के लिए उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर इस किताब का प्रकाशन किया है.
इस अवसर पर शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, सचिव शेषराव खाडे, डॉ. सुधाताई देशमुख, डॉ. राजेंद्र गणेरीवाल, डॉ. अश्विन देशमुख, प्रेरणा इंगोले, डॉ. विजय चौबे, डॉ. अंजली ठाकरे सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button