अमरावती

मोदी के कार्यकाल में असंख्य उद्योग एवं रोजगार निर्मिति

विकासार्थ तीर्थ में विधायक नीतेश राणे का प्रतिपादन

* नांदगांव पेठ में भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान
नांदगांव पेठ/दि.14– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल में महाराष्ट्र में असंख्य उद्योग एवं रोजगार निर्मिति होने के साथ ही इस कारण महाराष्ट्र प्रगति की दिशा में अग्रसर हो रहा है. राज्य के बेरोजगार युवकों को काम देने का कार्य भाजपा सरकार ने कर भविष्य में यह संख्या अधिक होगी, ऐसा प्रतिपादन विधायक नीतेश राणे ने विकासार्थ तीर्थ कार्यक्रम में किया. नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 9 वर्ष पूर्ण होने निमित्त भाजपा की ओर से उनके कार्यों की जानकारी देने वाला विकासार्थ तीर्थ कार्यक्रम हाल ही में नांदगांव पेठ एमआइडीसी के वस्त्रोद्योग उद्यान में आयोजित किया गया.
पीएम मित्रा समान औद्योगिक प्रकल्प भी नांदगांव पेठ एमआइडीसी में बनाया जाएगा. इस प्रकल्प के कारण हजारों युवकों को काम मिलेगा, ऐसा आशावाद भी नीतेश राणे ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में विधायक संजय केलकर, विधायक नीतेश राणे, सांसद अनिल बोंडे, पूर्व पालकमंत्री तथा विधायक प्रवीण पोटे पाटील, पूर्व विधायक बुंदिले, प्रदेश शचिव जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, शिवराय कुलकर्णी, एड. प्रशांत देशपांडे, मंगेश खोंडे, ललित समदुरकर, विवेक गुल्हाने, राजेश आखेगावकर, संगीता शिंदे, भाग्यश्री देशमुख आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
कार्य्रक्रम की सफलतार्थ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक तथा भाजपा कामगार आघाड़ी जिलाध्यक्ष सत्यजीतसिंह राठोड, उद्योग आघाड़ी अध्यक्ष जयराज बजाज ने प्रयास किया. संचालन बादल कुलकर्णी ने व आभार प्रदर्शन सत्यजीत राठोड ने किया. इस अवसर पर भाजपा अमरावती ग्रामीण व शहर जिला, पदाधिकारी, उद्योजक व कामगार तथा नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

पीएम मित्रा में डेढ़ लाख रोजगार- सांसद अनिल बोंडे
केंद्र एवं राज्य शासन रोजगार संबंधी सकारात्मक होने के साथ ही देश के युवाओं को काम मिले, इसके लिए प्रयासरत हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना से निर्माण होने वाले पीएम मित्रा उपक्रम अंतर्गत जिले के डेढ़ लाख युवकों को प्रत्यक्ष एवं ढाई लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. आगामी पांच वर्षों में हमारी सरकार मजबूत होकर देश के विकास में यह उपक्रम मिल का पत्थर साबित होने की बात सांसद डॉ. अनिल बोेंडे ने इस समय कही.

Related Articles

Back to top button