अमरावती

युवती के अगवा होने के 24 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं

भाजपा ने बडनेरा थाने में किया ठिया आंदोलन

* बडनेरा में फिर लव जेहाद का मामला
अमरावती/दि.21 – अमरावती शहर में पिछले कुछ दिनों से लव जेहाद की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. दिल्ली का आफताब-श्रद्धा प्रकरण ताजा रहते रविवार को बडनेरा थाना क्षेत्र में लव जेहाद का मामला प्रकाश में आया है. युवती का अपहरण होने के 24 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज न किये जाने से भाजपा कार्यकर्ता काफी आक्रामक हो गए और एफआईआर दर्ज करने के साथ अपहरणकर्ता की खोज करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बडनेरा थाने में ही ठिया आंदोलन किया.
जानकारी के मुताबिक 10 नवंबर को एक 19 वर्षीय युवती लापता हो गई. पश्चात युवती के माता-पिता बडनेरा थाने में शिकायत दर्ज करने गए तब उनकी शिकायत नहीं ली गई. 24 घंटे बाद मामले की शिकायत दर्ज की गई. तब संबंधित युवती ने फोन कर बताया कि, वह अल्पसंख्यक युवक के साथ गई है. पुलिस ने जिस नंबर से फोन आया था, उस नंबर की जांच नहीं की अथवा उस युवक के घर जाकर पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की. पुलिस ने इस प्रकरण को रफा-दफा करने का प्रयास किया रहने ने आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया. अपहरणकर्ता युवती की तलाश कर लाने और संबंधित युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर भाजपा ने रविवार को बडनेरा थाने में ठिया आंदोलन शुरु कर दिया. बडनेरा शहर का यह एक सप्ताह में लव जेहाद का तीसरा प्रकरण रहने का आरोप भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी भी की. कुछ समय के बाद पुलिस उपायुक्त विक्रम साली बडनेरा पुलिस स्टेशन पहुंच गए. उन्होंने अपहतर्र् युवती की तलाश करने का आश्वासन दिया तब ठिया आंदोलन समाप्त किया गया. लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिस पुलिस अधिकारी ने यह शिकायत दबाकर रखी थी. उसे निलंबित करने की मांग की. आंदोलन में राजू शर्मा, किरण अंबाडकर, प्रदीप सोलंके, अन्नू शर्मा, संजय कटारिया, रवि मूले, उमेश नीलगिरे, रोशनी वाकडे, सतनाम कौर हुडा, टेकचंद केसवानी, शुभम खाजोने, विनय मोटवानी, शिवम भिंडा, स्वप्नील शर्मा, सागर पवार, संतोष मिश्रा, नीलेश हिवराले, तुषार अंभोरे, विशाल चव्हाण, प्रेम भैसने, श्रीकांत खंडारे आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button