अमरावतीमुख्य समाचार

युवा स्वाभिमान में जुटने लगा चुनाव लडने के इच्छुकों का जमघट

पार्टी कर रही संभावित प्रत्याशियों को टटोलने का काम

* संभावित प्रत्याशी भी अपनी-अपनी तैयारियों में ताकत से लगे
अमरावती/दि.4– जिले की सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा के नेतृत्ववाली युवा स्वाभिमान पार्टी ने आगामी मनपा चुनाव को लेकर अभी से अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी है. जिसके तहत पार्टी द्वारा बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में शामिल रहनेवाले प्रभागों में अभी से अपने संभावित उम्मीदवारों के नाम टटोलने शुरू कर दिये है. वहीं दूसरी ओर चुनाव लडने के इच्छुक युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी अपनी ओर से लॉबींग और फिल्डींग तेज करते हुए पार्टी का टिकट प्राप्त करने की जुगत भिडा रहे है.
बता दें कि, विधायक रवि राणा बडनेरा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते है. जिसमें अमरावती महानगरपालिका का भी एक बडा हिस्सा शामिल होता है और इन प्रभागों पर युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा अपनी पकड मजबूत करने का हमेशा ही प्रयास किया जाता है. साथ ही अब पार्टी द्वारा इन सभी प्रभागों में अपने प्रत्याशी खडे करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही साथ अब अमरावती विधानसभा क्षेत्र में रहनेवाले प्रभागों पर भी पार्टी द्वारा खासा ध्यान दिया जा रहा है.
विश्वसनीय सूत्रोें से मिली जानकारी के मुताबिक इस समय बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में शामिल प्रभागों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में चुनावी तैयारियों के साथ-साथ टिकट प्राप्ती के प्रयासों को लेकर अच्छी-खासी गहमागहमी है तथा पार्टी द्वारा भी अपने कुछ खासमखास सिपहसालारों के नामों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है. इसी के तहत हमारे पास बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल रहनेवाले 14 प्रभागों से चुनाव लडने के इच्छुकों की सूची उपलब्ध हुई है. जिसमें से कुछ नामों पर पार्टी द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार भी किया जा रहा है. तथा इसमें से कई चेहरे आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में भी दिखाई दे सकते है.
* ये हो सकते हैं युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी
प्रभाग                                  संभावित प्रत्याशी
वडाली प्रभाग क्रमांक 12     आशिष गावंडे, माला खुलसुले, सपना ठाकुर.

बेलपुरा प्रभाग क्रमांक 15   अजय मोरय्या, संजय हिंगासपुरे, बाबा मिश्रा, सुनील हरणे, संजय माहुलकर, बाबूलाल निंदाने.

अंबापेठ प्रभाग क्रमांक 16      सूरज मिश्रा.

गडगडेश्वर प्रभाग क्रमांक 21  विनोद गुहे, नाना सावरकर, सुनील धांडे, शिल्पा अंबाडकर.

एचवीपीएम प्रभाग क्रमांक 24  विनोद गुहे, दत्ता गिरी, केतकी चिमोटे, शोभा पाटणे.

राजापेठ प्रभाग क्रमांक 25 अंजली अग्रवाल, अनिता दुधाने, संदीप गुल्हाने, महेश मूलचंदानी.

किरण नगर प्रभाग क्रमांक 26 बालू ढवली पाटील, नंदा सावदे.

बेनोडा प्रभाग क्रमांक 27  मंगेश मनोहरे, योगेंद्र कोलमकर, सनी चव्हाण, छाया जवंजाल, आर्यन देवकर.

जेवड नगर प्रभाग क्रमांक 28 नितीन बोरेकर, किशोर पिवाल, लक्ष्मण लाटेकर, सारिका अवघड, सविता कालबांडे, सुरेंद्र पोपली, विशाल तलरेजा.

साईनगर प्रभाग क्रमांक 29 सचिन भेंडे, नीता तिवारी, वनिता कावरे, अलका इंगोले.

पश्चिम बडनेरा प्रभाग क्रमांक 30 (जुनी बस्ती) नानाभाउ आमले, किशोरभाउ अंबाडकर, किशोर उर्फ मन्नु संगते, विजय नागपुरे, विजय मलिक

सूतगिरणी प्रभाग क्रमांक 31     सुमति ढोके, नाना बारबुध्दे

पूर्व बडनेरा प्रभाग क्रमांक 23 (नई बस्ती) किरण सिध्दार्थ बनसोड, विजया घोडेस्वार, जीतू मोटवानी, अजय जयस्वाल, लईक पटेल.

आठवडी बाजार प्रभाग क्रमांक 33 (नई बस्ती बडनेरा) अजय जयस्वाल, लईक पटेल, सोनू रूंगटा.

Related Articles

Back to top button