* विभिन्न कार्यक्रमोें के साथ हुआ रंग-बिरंगी आयोजन
* समाजबंधुओं ने लिया विविध खेलों का आनंद
अमरावती/दि.14– रंगों के साथ खुशियों का स्वागत करते हुए और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे’ जैसे रंग बिरंगी गीतों के साथ झूमते हुए राजस्थानी समाज बंधुओं ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दी. साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का खेलों के साथ आनंद लिया. इस रंग-बिरंगी आयोजन में राजस्थानी समाज बंधुओं ने पूरे उमंग व उत्साह के साथ हिस्सा लेने के साथ ही विभिन्न खेलों का आनंद भी लिया.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित टीटीआर लॉन में रविवार की रात 8.30 बजे राजस्थानी हितकारक मंडल अंतर्गत राजस्थानी युवा मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह की शुरुआत एक दुसरे को होली के रंग लगाकर की गई. इस अवसर पर उपस्थित सभी पुरुष तथा महिला सदस्यों ने एक दुसरे को रंग लगाकर तथा राजस्थानी समाज के वरिष्ठों का आशीर्वाद लेते हुए कार्यक्रम की धमाकेदार शुरुआत की गई. जिसके बाद एक से बढकर एक खेल प्रस्तुत कर सभी को सहभागी होने प्रेरित किया.
राजस्थानी युवा मंडल के अध्यक्ष अमित मंत्री तथा सहसचिव साहिल खंडेलवाल द्वारा इस वर्ष कपल थीम पर आधारित खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था. जिसमें कपल कलर मैचिंग, कपल की हौजी, कपल की अंताक्षरी तथा भगवतगीता के श्लोक के साथ महिलाओं और पुरुषों ने संगीत कुर्सी का आनंद लिया. इस अवसर पर जम्मा गायक जय जोशी ने होली पर आधारित गीत प्रस्तुत कर सभी को होली के रंगों में रंग दिया था. हर कोई होली के गीतों पर थिरकते हुए एक दुसरे को बधाईयां देते नजर आए. इस रंगारंग कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष अमित मंत्री तथा सहसचिव साहिल खंडेलवाल द्वारा आयोजीत स्वादिष्ट भोजन से किया गया.
जहां कार्यक्रम को सफल बनाने दोनों ने अथक परिश्रम लिये. वहीं उन्हें मंडल के अन्य सदस्य व्यंकटेश राठी, नितेश पाण्डेय, आशीष मुंधडा, जीतु शर्मा, मोहित सारडा, ऋषि अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राज दुबे, प्रवीण नावंदर ने विशेष सहयोग दिया. कार्यक्रम में घनश्याम वर्मा, रामेश्वर गग्गड, पप्पु मुणोत, शुभम खंडेलवाल, शशांक खंडेलवाल, अमित वर्मा, संजय राठी, अखिलेश राठी, राधेश्याम राठी, प्रवीण नावंदर, आशीष मुंधडा, लोकेश मालानी, ऋषि अग्रवाल, जितेश जाखोटिया, रोशन सादाणी, सुभाष खंडेलवाल, श्याम खंडेलवाल, प्रमोद राठी, सुनील मंत्री,संजय भुतडा, आशीष लढ्ढा, मोहित सारडा, आशीष सोमाणी, चंदा भुतडा, विजया राठी, प्रिया, सादाणी, आशीष मुंधडा, निशा लड्ढा, शिल्पी मंत्री, राजस्थानी महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला कलंत्री, ऋषि खंडेलवाल, संदीप हेडा, हिमांशु केडिया, श्वेता हेडा, राजेश मित्तल, सुरेश रतावा, सुरेश साबू समेत बडी संख्या में समाजबंधु सहभागी थे.