चांदूर रेल्वे/दि.23– राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का आयोजन जयहिंद क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष व वंचित बहुजन आघाड़ी के युवा ईकाई द्वारा यहां के मदनगोपाल मुंंधडा महाविद्यालय के मैदान पर आगामी 25 नवंबर से किया गया है. 25 नवंबर से तीन दिन तक कबड्डी के रोमांचकारी स्पर्धा का लाभ खेल प्रेमी ले सकेंगे.
इस राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में महलाओं की 15 टीम व युवं की 30 टीम सहभागी होगी. इस प्रतियोगिता को देखने हेतु 10 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई है. मुख्य मैदान में 3 खेल मैदान का निर्माण किया गया है. स्पर्धा में मुख्य रुप से नागपुर, उमरेड, खामगांव, उमरी,भंडारा, काटोल, वाशिम, अजनी, कारंजा, यवतमाल, अमरावती की टीमों का सहभाग है. इस स्पर्धा हेतु जयहिंद क्रीड़ा मंडल के अध्यक्ष निलेश विश्वकर्मा के साथ पंकज वानखडे, श्रीकांत भोयर, प्रशांत म्हस्के, प्रा. जयंत कारमोरे, राजू किन्नीकर, श्याम कारमोरे, अतुल मेश्राम, योगेश खेरकर, अभिजीत राठोड, संकेत उके, आकाश उरकुडे, आशीष माकोडे, दिनेश गजबे, रोशन जालान व मंडल के सदस्य सहयोग कर रहे हैं.
मुख्य मंच 400 फीट का
राज्यस्तरीय कबड्डी स्पर्धा का मुख्य मंच 400 फीट का रहेगा. यहां से हर कबड्डी मैच की लाइव कॉमेंट्री की जाएगी. आकर्षक रोशनाई और आतिषबाजी के साथ ही स्पर्धा में लाखों के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे. विजेता, उपविजेता, बेस्ट खिलाड़ी के अलावा ढेर सारे प्रोत्साहन पुरस्कारों का समावेश है. विगत 17 वर्षों से आयोजित स्पर्धा के उद्घाटन हेतु फिल्मी या पॉलिटिकल हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. स्पर्धा के उदघाटन होने तक अतिथि का नाम गोपनीय रखा जाता है. मेहमान को लेकर भी दर्शकों में जबर्दस्त उत्सुकता दिखाई देती है.