अमरावती/दि.3
– अमरावती जिले के राशन दूकानों को वितरित पॉस मशीन विगत 2 महिने से बंद है. जिससे 6 लाख राशन कार्ड धारक राशन से वंचित है. राशन मिलने की अपेक्षा में लाभार्थी वर्ग राशन की दूकानों के सामने कतारे लगाते है. लेकिन पॉस मशीन बंद रहने से राशन कार्ड धारकों को बेरंग लौटना पडता है. इसलिए राशन की दूकानों से ऑफलाइन रुप से राशन वितरण की मांग रिपब्लिकन सेना द्बारा जिलाधीश को दिये निवेदन में की गई.
कुछ वर्ष पहले राशन कार्ड को आधार कार्ड से जोडा गया. जिले के सभी राशन दूकानों को आपूर्ति विभाग द्बारा पॉस मशीनों का वितरण किया गया. लाभार्थी का अंगुठा लगाने के बाद उसका नाम मशीन के स्क्रीन पर दिखाई देने के बाद ही उसे राशन मिलता है. लेकिन कई बार लाभार्थी का अंगुठा लगाने के बाद भी तांत्रिक दिक्कतों के कारण लाभार्थी का नाम नहीं दिखता. ऐसे में राशन दूकानदार द्बारा लाभार्थियों को आधार कार्ड अपडेट करने को कहा जाता है. लेकिन उसके बाद भी लाभार्थी सरकारी राशन से वंचित रहते है. इसलिए पहले जैसे ऑफलाइन राशन वितरण करने के साथ ही राशन दूकानों से नियमानुसार गेहूं, चावल, दाल, तेल, शक्कर का वितरण करने की मांग की गई है. निवेदन देते वक्त गोपाल ढेकेकर, अरविंद नगराले, सतीश मेश्राम, दिनेश जाधव, देवानंद ढोके, राष्ट्रपाल घरडे, विठ्ठलराव तंतरपाले, अम्रपाली वरघट, प्रकाश अंभोरे, सुरेश मेश्राम, प्रदीप महाजन, गणेशदास गायकवाड आदि उपस्थित थे.