अमरावतीमुख्य समाचार

लालखडी में पकडी गई गौवंश की बडी तस्करी

67 गौवंश सुरक्षित छुडाये गये, शहर के इतिहास में अब तक का सबसे बडा मामला

* सीपी के विशेष पथक व नागपुरी गेट थाना पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.3- अमरावती शहर गौवंश कटाई व गौमांस तस्करी का बडी तेजी से अड्डा बनता जा रहा है. यह बात बुधवार 3 नवंबर की सुबह उस समय और भी अधिक पुख्ता हो गई, जब सीपी डॉ. आरती सिंह के विशेष पथक तथा नागपुरी गेट थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लालखडी परिसर में छापा मारा, जहां से 67 जानवरों को बरामद किया गया. इन गौवंश जानवरों को यहां पर कटाई के लिए लाया गया था. जिसके बाद गौमांस को बिक्री हेतु अन्य शहरों में भेजा जाना था. पुलिस द्वारा मारे गये किसी एक छापे में एक साथ 67 गौवंश के बरामद होने का यह अब तक का पहला मामला है. ऐसे में इसे अब तक की सबसे बडी कार्रवाई बताया जा रहा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही शहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, लालखडी परिसर स्थित एक गोदाम में गौवंश से लदा ट्रक खाली हो रहा है. सूचना मिलते ही सीपी का विशेष पथक और नागपुर गेट पुलिस थाने का दल तुरंत मौके पर पहुंचा. जहां पर ट्रक क्रमांक एमएच 40/बीएल 4990 को पकडा गया. जिसमें 24 गौवंश लदे हुए थे, जिनमें 16 गाय का समावेश था. इनमें से 1 गौवंश की मौत हो गई थी. वहीं शेष 23 गौवंशीय जानवरों को ट्रक से उतारकर सीधे दस्तुरनगर स्थित गौरक्षण संस्था की गौशाला में ले जाया गया. साथ ही लालखडी परिसर स्थित गोदाम की भी तलाशी ली गई. जहां पर बडी संख्या में गौवंश को छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने यहां से करीब 44 गौवंशीय जानवर बरामद किये और इन्हें भी दस्तुरनगर स्थित गौशाला में भिजवाया गया. शहर में एकसाथ 67 गौवंश जानवरों की तस्करी उजागर होने का यह अपनी तरह का पहला मामला है. जिसके बारे में पता चलते ही समूचे शहर में हडकंप व्याप्त हो गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिक मो. मुदस्सीर मो. शफी (25, लालखडी) तथा ट्रक चालक राजकुमार मनीराम उईके (30, शिवणी मध्यप्रदेश) इन दो लोगों को पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया है. साथ ही इस मामले को लेकर सघन जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button