अमरावती

वडाली की महापालिका शाला ने ११० वे वर्ष में वर्धापन दिन मनाया

शाला के पूर्व विद्यार्थी तथा विधायक रवि राणा उपस्थित थे

अमरावती दि. ५ -वडाली में महापालिका शाला क्रमांक १४ ने मंगलवार को ११० वे वर्ष में पदार्पण किया. १९१२ में स्थापित हुई इस शाला का वर्धापन दिन केक काटकर विद्यार्थियों के हाथों उत्साह से मनाया. इस समय विधायक रवि राणा के हाथों नुतनीकरण का लोकार्पण किया गया.
मुख्याध्यापक योगेश पखाले की कल्पना से विद्यार्थी व पालको की उपस्थिति में शाला का वर्धापन दिन बडे उत्साह से मनाया. अभी तक ११ हजार ४८५ विद्यार्थियों ने शाला में शिक्षा ग्रहण की. अनेक विद्यार्थी बड़े पद पर कार्यरत है.
आजादी का अमृत महोत्सव इस उपक्रम अंतर्गत स्वतंत्रता से पूर्व के समय ऐतिहासिक वस्तु, स्थल संबंध मेें शालेय विद्यार्थियों को जानकारी हो. इसके लिए उपक्रम अनेक शालाओं में चलाया जाता है. उस अनुसार शहर के ११० वे वर्ष में पदार्पण करने के लिए महापालिका की वडाली शाला के पूर्व विद्यार्थी तथा विद्यार्थी व पालक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा, शिक्षा सभापति आशीष गावंडे, नगरसेविका सपना ठाकुर, शाला के पूर्व विद्यार्थी व प्राचार्य प्रवीण दिवे, दिशा संस्था के अध्यक्ष प्रवीण खांडपासोेले, मुख्याध्यापक योगेश पखाले, अर्चना वाघमारे, रोशनी खेडकर आदि उपस्थित थे.
अक्षरा गोफने इस छात्रा ने सावित्रीबाई फुले का जीवन परिचय प्रयोग के माध्यम से उपस्थितों के सामने रखा. इस दौरान स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन केन्द्र, अभ्यासिका का लोकार्पण हुआ. रांगोली, चित्रकला व रंगभरण स्पर्धा तथा वेशभूषा स्पर्धा मेें विजयी विद्यार्थियों को विधायक के हाथों पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया गया. इस शाला में सीसीटीवी, डिजीटल बोर्ड इस प्रकार अपडेट सुविधा है.

Related Articles

Back to top button