विधवा भाभी का कन्यादान कर निभाया देवर ने अपना फर्ज
पत्रकार लाखोडे ने रखा समाज के सामने अनोखा आदर्श
प्रतिनिधि/दि.२० मोर्शी – एक ओर जहा दिनो-दिन परिवार टूटते जा रहे है, ऐसे में पत्रकार रqवद्र लाखोडे ने अपनी विधवा भाभी का कन्यादान कर विवाह रचाकर उसका दोबारा घर संसार बसाकर समाज के सामने एक आदर्श रखा. जिसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय जयस्तंभ चौक निवासी लिलाबाई लाखोडे के परिवार में दो बेटीयां व तीन बेटे ऐसा परिवार है. पिछले वर्ष छोटे बेटे सुरेंद्र का बीमारी से निधन हो गया था. जिससे उसकी पत्नी रजनी व उसके पूरे परिवार पर दुख के बादल छा गये थे. परिवार के मुखिया के रुप में मां के बाद एक मात्र बडे बेटे पत्रकार रqवद्र लाखोडे पर पूरे परिवार की जबाबदारी आन पडी थी, ऐसे में रqवद्र ने हिम्मत ना हारते हुए पूरे परिवार को सात्वना देकर संभाला और अपने छोटे भाई की विधवा पत्नी को पुनर्विवाह के लिए राजी किया. १५ जुलाई २०२० को अनोखा आदर्श समाज के सामने रखा गया और भाभी रजनी का पुनर्विवाह करवा दिया गया. अपनी भाभी रजनी का विवाह पत्रकार लाखोडे ने अंजनगांव सुर्जी निवासी सुभाष सावरकर के साथ संपन्न करवाया. इतना ही नहीं रqवद्र लाखोडे ने अर्जापूरे महाराज के साथ कन्यादान भी किया. एक विधवा का पुनर्विवाह कराकर उसे जिने की नई राहत लाखोडे परिवार द्बारा दिखाई गई. ससूराल वासियों ने भी विधवा बहु को बेटी मानकर कबूल किया. इस विवाह समारोह को संपन्न कराने हेतु पत्रकार रqवद्र लाखोडे के साथ भाभी राजु लाखोडे, मां लिलाबाई लाखोडे, बहन पूर्ती गायकवाड, दुर्गा पिढेकर, वंदना लाखोडे, नगरसेविका वैषाली कोकाटे ने अथक प्रयास किये. इस समय भुषण कोकाटे, सचिन वाटकर, विजय सावरकर, कमलाकर पिढेकर, मनोहर गायकवाड, भारत सावरकर प्रमुख रुप से उपस्थित थे.