अमरावती

विविध सामाजिक उपक्रमों का आयोजन कर मनाया पत्रकार दिन

स्वराज्य न्यूज पेपर संपादक संघ का आयोजन

अमरावती दि.7 – मराठी वृत्तपत्र के जनक आद्य पत्रकार स्व. बालशास्त्री जांभेकर की स्मृति में संपूर्ण राज्यभर में 6 जनवरी को पत्रकार दिन का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में स्थानीय स्वराज्य न्यूज पेपर संपादक संघ की ओर से भी संघ के सचिव सूरज मिश्रा ने अपने राजापेठ स्थित कार्यालय में पत्रकार दिन का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शक व अतिथि के रुप में नवनीत राणा बडनेरा के विधायक रवि राणा उपस्थित थे.
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला महिति अधिकारी हर्षवर्धन पवार के हस्ते किया गया. सर्वप्रथम विद्या की देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. उसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार प्रकट किए. यह आयोजन संपादक संघ अध्यक्ष अनिल मिश्रा, महासचिव संजय मापले, व्दरा किया गया था. कार्यक्रम में निबंध स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. जिसका विषय आज का नगरसेवक कैसा हो, देश की आजादी में पत्रकारों का योगदान यह था.
स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार के रुप में 3100, द्बितीय पुरस्कार और 2100 तथा तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए दिया जाएगा. उसी प्रकार 11 स्पर्धकों को घडी का वितरण व स्पर्धा में सहभाग स्पर्धकों को पेन व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे. पत्रकार दिवस के रुप में कार्यक्रम में जरुरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण और नि:शुल्क चष्मा वितरण के साथ ई-श्रम कार्ड का भी वितरण किया गया. कोरोना के नियमों का पालन करते हुए नागरिकों को मास्क भी बांटे गए.
कार्यक्रम में एसीपी भारत गायकवाड, कामगार आयुक्त पी.आर.महल्ले, सुदर्शन गांग, देवराज मिश्रा, सुरेंद्र जाजू, पप्पू छांगाणी, क्रांति महाजन, शर्मिला मिश्रा, विशाल गायकवाड, दिलीप येडतकर, हूकुमचंद खंडेलवाल, चंदू भाऊ सोजतिया, दयालनाथ मिश्रा, आनंदबाबू भामोरे, उमेश पमपालिया, कुमार बोबडे, गणेश काले, डॉ. संज्ञा काले , विकास चौधरी, पूर्व महापौर विलास इंगाले, प्रेम बरसाइया, सतीश गौड, रीना जुनघरे, श्याम शर्मा, तिलक ठाकुर, संजय देशमुख, प्रशांत आखरे, धीरज वंजारी, प्रकाश ठाकुर, सुरेश कपूर, राजेश मेहरा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button