अमरावती/ दि.4 – व्यवसायिक सिलेंडर लेने के लिए भरे जाने वाले डिपॉजिट रकम 700 रुपए ज्यादा बढा दी गई है. जिसके कारण अब 19 किलो के व्यवसायिक सिलेंडर के लिए लगने वाले 1 हजार 700 रुपए की जगह 2 हजार 400 रुपए भरना पडेगा, इसके कारण महंगाई का सामना कर रहे होटल संचालकों को पेट्रोलियम कंपनीन ने एक ओेैर जोरदार झटका दिया है.
पिछले कुछ माह से लगातार व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत बढती ही जा रही हेै. होटल रेस्टॉरेंट के संचालक बढती कीमत के कारण परेशान हो गए. आज की स्थिति में व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत 2 हजार 476 रुपए के उपर जा चुकी है. पिछले दो वर्षों से कोेरोना के कारण हुए आर्थिक नुकसान को देखते हुए कई लोगों ने होटल रेस्टॉरेंट का व्यवसाय बंद कर दिया है. बकाया व्यवसायी फिर से कोरोना संक्रमण की लहर न आये, इसके लिए प्रार्थना कर रहे है. आर्थिक नुकसान से उभरने के लिए सभी लोग प्रयास कर रहे है. सिलेंडर की बढती कीमत से चिंतित है. अब फिर सिलेंडर के दाम बढ जाने से जोरदार झटका लगा है.
ऐसी है सिलेंडर की कीमत
सिलेंडर पहले के दाम आज के दाम
19 किलो 1700 2400
35 किलो 3400 4000
37.05 किलो 4300 4900