अमरावती

शहर के 59 केंद्रों पर हुई टीईटी परीक्षा

13 हजार 999 परीक्षार्थी हुए शामिल

अमरावती/दि.22- महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2021 रविवार को आयोजीत की गई. शहर के 59 केंद्रों पर हुई यह परीक्षा 13 हजार 999 परीक्षार्थियों ने दी.
हालांकि इस परीक्षा के लिए कुल 16 हजार 287 ने आवेदन किये थे, लेकिन 2 हजार 288 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस हिसाब से 85.95 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी. जबकि 14.05 प्रतिशत परिक्षार्थी गैरहाजिर रहे. उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा इससे पहले दो बार रद्द की जा चुकी है.
टीईटी दो श्रेणियों में ली गई. पहली से पांचवी कक्षा की श्रेणी में कुल 8 हजार 943 परीक्षार्थियों में से 7 हजार 608 ने यह परीक्षा दी. शहर के कुल 33 केंद्रों पर हुई इस श्रेणी की परीक्षा में 1 हजार 335 छात्र अनुपस्थित रहे. कक्षा 6 वीं से 8 वीं की दूसरी श्रेणी की परीक्षा 26 केंद्रों पर हुई. जिसमें 7 हजार 344 परीक्षार्थियों में से 6 हजार 391 ने यह परीक्षा दी. जबकि 953 अनुपस्थित रहे. कक्षा 6 वीं से 8 वीं की दूसरी श्रेणी की परीक्षा 26 केंद्रों पर हुई. जिसमें 7 हजार 344 परिक्षार्थियों में से 6 हजार 391 ने यह परीक्षा दी. जबकि 953 अनुपस्थित रहे.

* एसटी बस की हडताल से छात्र परेशान

परीक्षा के लिए जिले के विभिन्न तहसीलों से परीक्षार्थी शहर में आए थे. लेकिन एसटी बस कर्मचारियों की हडताल से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पडा. उन्हें निजी वाहनों से अतिरिक्त शुल्क देकर यहां पहुंचना पडा. जबकि कुछ परीक्षार्थी समूह बनाकर निजी वाहन किराए पर लेकर केंद्रों पर पहुंचे.

* 970 अधिकारी व कर्मचारी थे तैनात

जिला परिषद शिक्षाधिकारी प्राथमिक के अनुसार टीईटी परीक्षा के लिए कुल 970 अधिकारी, कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई थी. जिसमें 15 जोनल अधिकारी, 59 सहायक परीक्षक, 59 केंद्र संचालक, 155 पर्यवेक्षक तथा 682 समावेशक शामिल थे.

Related Articles

Back to top button