प्रतिनिधि/दि.१
नांदगांव खंडेश्वर – नांदगांव खंडेश्वर तहसील के लगभग ११०० शासकीय कर्मचारी जिला मुख्यालय में कार्यरत है. कोरोना संक्रमण के चलते जिलाधिकारी द्बारा सभी शासकीय कर्मचारियों को आदेश दिये गये थे कि, वे मुख्यालय पर ही रुके, अपडाउन ना करें, किंतु जिलाधिकारी को आदेशों का पालन न करते हुए हर रोज यह कर्मचारी आना-जाना कर रहे है. जिसमें राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस ने तहसीलदार को इस आशय का निवेदन दिया. निवेदन में कहा गया कि, सभी कर्मचारी मुख्यालय में रहकर ही काम करें. जिले में बढते संक्रमण के कारण उसका असर नांदगांव खंडेश्वर तहसील में भी हो सकता है. जिसमें सतर्कता की दृष्टि से सभी कर्मचारी मुख्यालय पर ही रहे. निवेदन देते समय राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष अरविन्द पाटील, जिला सचिव मनोज गावंडे, सईद अबरार, अमिर सोहेल, रविन्द्र दांडगे, अनिल जाधव उपस्थित थे.