अमरावती

शिरजगांव कस्बा में बनेगा नया ग्रामपंचायत भवन

नवनियुक्त युवा सरपंच व ग्राप सदस्यों के प्रयास सफल

शिरजगांव कस्बा/प्रतिनिधि दि.३ – चांदूर बाजार तहसील में सबसे अधिक जनसंख्या वाले शिरजगांव कस्बा स्थित ग्रामपंचायत भवन की हालत जर्जर हो चुकी है. जिसमें नए ग्रामपंचायत भवन के निर्माण के संदर्भ में ग्राप सरपंच प्रवीण खेरडे व ग्राप सदस्यों ने जिला परिषद व पंचायत समिति को प्रस्ताव भिजवाया था. प्रस्ताव में पुरानी इमारत को डिस्मेंटल कर नई इमारत बनाए जाने की मांग की गई थी.
प्रशासन ने ग्राप द्बारा भिजवाए प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है अब शिरजगांव कस्बा में नए ग्रामपंचायत भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है. बता दें कि शिरजगांव कस्बा स्थित ग्रामपंचायत भवन को 60 वर्ष पूर्ण हो चुके है. 60 वर्ष पूर्व बनाया गया ग्रामपंचायत भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. बारिश के दिनों में पानी टपकने की वजह से दस्तावेज भी खराब होने का डर बना रहता है. जर्जर इमारत में कर्मचारी मजबूरी में अपनी जान को जोखिम में डालकर यहां काम कर रहे है. इन सभी बातों की गंभीरता से दखल लेकर ग्रामपंचायत के नवनियुक्त युवा सरपंच प्रवीण खेरडे व ग्राप के युवा सदस्यों ने नए ग्रामपंचायत भवन के लिए प्रयास किए थे उनके द्बारा किए गए प्रयास सफल रहे. अब जल्द ही नए ग्राप भवन का निर्माण किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button