शीतसत्र में भड़के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी
कहा-लव जिहाद के नाम पर एक समुदाय को बनाया जा रहा निशाना
अमरावती/ दि२३ -शीतसत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक अबू आजमी ने लव जिहाद के मुद्दे को सदन में रखा. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि, लव जिहाद के नाम पर एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. अमरावती जिले में लव जिहाद को लेकर मचाये जा रहे हो-हल्ले की जमकर खबर लेते हुए विधायक आजमी ने कहा कि, धारणी में एक एंबुलेन्स चालक मुस्लिम लड़के का एक बीएससी शिक्षित हिंदू लड़की के साथ लव मैरेज को कुछ लोगों ने तुल देकर दोनों को विभक्त कर दिया. इसकी जांच की जाए ताकि सच सामने आएगा. उन्होंने यह भी कहा कि, हाल ही में जब मै अमरावती दौरे पर गया था, तब इस बात का पता चला कि, धारणी में एंबुलेन्स चलाने वाले युवक का पिछले ५ वर्षों से हिंदू लडकी के साथ प्रेमप्रकरण चल रहा था. दोनो ने लव मैरेज की. लेकिन लडकी की ओर से एक समुदाय ने दबाव डाला. और लडकी को बयान देने के लिए मजबूर किया गया. लडकी शिक्षित थी, दोनों में ५ वर्षों से प्रेम था. फिर ऐसे कैसे हो सकता है? यह सवाल भी अबू आजमी ने किया. उन्होंने कहा कि, संपूर्ण भारत वर्ष में लव जिहाद के नाम से कोई संस्था नही है. केरल में राष्ट्रीय जांच एजेन्सी एनआईए इसकी जांच कर चुकी है. हाल ही में सुर्खियों में आए आफताब-श्रद्धा का मामला कोई विवाद नहीं है. बल्कि यह लिव इन रिलेशन का मामला है. हम वेस्टर्न कल्चर में चले गए है. यह बुराइयां क्यों फैल रही है. हम अपने देश की संस्कृति को भूल रहे है.मैं अमरावती गया था. यहां अल्पसंख्यक समुदाय घबराया हुआ है. चांदूर रेल्वे में २८ मई को थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार एक अल्पसंख्यक लडकी को वैभव नामक युवक अपने साथ ले गया. आज तक इस लडकी का कोई अता-पता नहीं लग पाया है. इसी तरह एक १५ वर्षीय लडकी का भी अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. अबू आजमी ने कहा कि, इस मामले में मैं उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृहमंत्री का ध्यान खींचना चाहूंगा.