संभाग सहित जिले में भी रहा बेटियों का दबदबा
अमरावती शिक्षा बोर्ड का नतीजा रहा 96.81 फीसद
अमरावती/दि.17– राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किये गये कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट 96.81 फीसद रहा. अमरावती संभाग से कुल 1 लाख 57 हजार 753 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था. जिनमें से 1 लाख 55 हजार 494 विद्यार्थी प्रत्यक्ष परीक्षा में शामिल हुए और 1 लाख 50 हजार 549 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की. अमरावती संभाग से यह परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले परीक्षार्थियों में 79 हजार 351 छात्रों व 71 हजार 198 छात्राओं का समावेश रहा. उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों का प्रतिशत 95.92 व छात्राओं का प्रतिशत 97.84 प्रतिशत है. यानी इस बार अमरावती शिक्षा बोर्ड में संख्या व प्रतिशत, दोनों ही मामलोें में छात्राओं ने बाजी मारी. इस आशय की जानकारी आज स्थानीय संभागीय शिक्षा बोर्ड में बुलाई गई पत्रवार्ता में शिक्षा बोर्ड की सहसचिव निलीमा टाके तथा विभागीय सचिव उल्हास नरड द्वारा दी गई.
* संभाग में वाशिम टॉपर, जिले में अमरावती अव्वल
इस वर्ष अमरावती संभाग में वाशिम जिला 97.52 फीसद नतीजों के साथ सबसे अव्वल स्थान पर रहा. वहीं बुलडाणा 97.16 फीसद के साथ दूसरे, अकोला जिला 97.04 फीसद के साथ तीसरे, अमरावती जिला 96.39 फीसद के साथ चौथे तथा यवतमाल जिला 96.31 फीसद रिजल्ट के साथ पांचवे स्थान पर रहा. वहीं अमरावती जिले में अमरावती तहसील 97.60 फीसद रिजल्ट के साथ सबसे अव्वल स्थान पर रहा. वहीं धामणगांव रेल्वे 97.55 फीसद के साथ दूसरे, चांदूर रेल्वे 96.94 फीसद के साथ तीसरे, चांदूर बाजार 96.79 फीसद के साथ चौथे, अंजनगांव सुर्जी 96.59 फीसद के साथ पांचवे, अचलपुर 96.55 फीसद के साथ छठवें, मोर्शी 96.47 फीसद के साथ सातवे, तिवसा 96.24 फीसद के साथ आठवें, दर्यापुर 96.19 फीसद के साथ नौवें, वरूड 96.09 फीसद के साथ दसवें, नांदगांव खंडे. 95.82 फीसद के साथ ग्यारहवे, भातकुली 95.34 फीसद के साथ बारहवे, धारणी 93.40 फीसद के साथ तेरहवे तथा चिखलदरा तहसील 91.72 फीसद रिजल्ट के साथ चौदहवे व स्थान पर रही.
* उत्तीर्ण छात्राओं का संभाग में 1.92 व जिले में 3.01 प्रतिशत अधिक
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, जहां राज्य स्तर पर उत्तीर्ण होनेवाले छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रतिशत 1.90 फीसद अधिक रहा. वहीं अमरावती संभाग में यह प्रमाण 1.92 फीसद से अधिक है. अमरावती संभागीय शिक्षा बोर्ड में 95.92 फीसद छात्र और 97.84 फीसद छात्राएं उत्तीर्ण हुए है. इसके अलावा अमरावती जिला स्तर पर छात्राओं ने और भी अधिक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जहां पर छात्रों की तुलना में उत्तीर्ण होनेवाली छात्राओं का प्रमाण 3.01 फीसद अधिक रहा. जिले में कुल 94.91 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए. वहीं उत्तीर्ण होनेवाली छात्राओं का प्रतिशत 97.99 फीसद है. यानी राज्य से संभाग व जिले के स्तर पर आते-आते छात्राओं की उपलब्धि का प्रमाण उंचा उठता चला गया.
* संभाग में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की श्रेणीनिहाय संख्या
प्राविण्य श्रेणी – 70,383
प्रथम श्रेणी – 53,952
द्वितीय श्रेणी – 22,340
उत्तीर्ण श्रेणी – 3,874
कुल – 1,50,449
* संभाग में अंक प्रतिशत निहाय उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या व प्रतिशत
अंक प्रतिशत विद्यार्थी संख्या विद्यार्थी प्रतिशत
90% से अधिक 8,659 5.64%
85 से 90% 16,220 10.56%
80 से 85% 22,530 14.67%
75 से 80% 23,063 15.02%
70 से 75% 21,129 13.76%
65 से 70% 17,514 11.41%
60 से 65% 15,597 10.16%
45 से 60% 22,625 14.73%
35 से 45% 6,227 4.05%
अमरावती – 97.60
धामणगांव रेल्वे – 97.55
चांदूर रेल्वे – 96.94
चांदूर बाजार – 96.79
अंजनगांव सुर्जी – 96.59
अचलपुर – 96.55
मोर्शी – 96.47
तिवसा – 96.24
दर्यापुर – 96.19
वरूड – 96.09
नांदगांव खंडे. – 95.82
भातकुली – 95.34
धारणी – 93.40
चिखलदरा – 91.72
कुल – 96.39
* संभाग में शामिल जिलों का परिणाम
वाशिम – 97.62
बुलडाणा – 97.16
अकोला – 97.04
अमरावती -96.39
यवतमाल -96.31
कुल – 96.81
* भाषाओं सहित विज्ञान व गणित जैसे विषयों के नतीजे रहे शानदार
किसी समय अंग्रेजी भाषा सहित गणित व विज्ञान जैसे तकनीकी विषयों के नतीजे काफी कम रहा करते थे और इन्हीं विषयों में मार खा जाने की वजह से बडे पैमाने पर विद्यार्थी फिसड्डी रह जाया करते थे. किंतु बदलते वक्त के साथ स्थिति में सुधार आ रहा है और अब भाषाओं के साथ-साथ गणित व विज्ञान तथा इतिहास व भूगोल जैसे विषयों के नतीजे भी शानदार आ रहे है. इस वर्ष अमरावती संभाग में प्रथम भाषा के तौर पर मराठी में 97.22, हिंदी 94.92, अंग्रे्रजी में 99.80 तथा द्वितीय व तृतीय भाषा के तौर पर हिंदी में 97.06, मराठी में 99.60, अंग्रेजी में 97.28 फीसद नतीजे रहे. इसी तरह संयुक्त भाषा में भी नतीजे बेहद शानदार रहे है. इसके अलावा गणित में 97.67, विज्ञान व तकनीक में 97.90 तथा सामाजिक विज्ञान में 97.88 फीसद रिजल्ट आया है.
* सर्वाधिक उत्त्तीर्ण प्राविण्यता श्रेणी में
अमरावती संभाग से कुल 1 लाख 50 हजार 549 परीक्षार्थियों ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिसमें से सर्वाधिक 70 हजार 383 परीक्षार्थियों ने 75 फीसद से अधिक अंक हासिल करते हुए प्राविण्यता सहित इस परीक्षा में सफलता हासिल की. वहीं 53 हजार 952 ने 60 फीसद से अधिक अंक यानी प्रथम श्रेणी, 22 हजार 340 ने 45 फीसद से अधिक अंक यानी द्वितीय श्रेणी तथा 3 हजार 874 ने 35 फीसद से अधिक अंक यानी तृतीय श्रेणी के साथ यह परीक्षा उत्तीर्ण की है.