अमरावती

संभाजी भिडे मामले में धमकीभरा फोन

शिवसेना प्रमुख को लेकर अपशब्दों का प्रयोग

* संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ता को चंद्रपुर से मिली धमकी
अमरावती/दि.4- शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संस्थापक प्रमुख संभाजी भिडे व्दारा महात्मा ज्योतिबा फुले व महात्मा गांधी को लेकर दिए गए अपमानस्पद वक्तव्य से संबंधित एक खबर फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के चलते चंद्रपुर जिले में रहनेवाले एक व्यक्ति ने संभाजी भिडे के कार्यकर्ताओं को फोन पर धमकी दी. साथ ही शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे को लेकर भी अपशब्दों का प्रयोग किया. जिसके चलते शिवसेना इस मामले को लेकर आक्रामक हो गई है और उस व्यक्ति के खिलाफ आसेगांव पूर्णा पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक आसेगांव पूर्णा निवासी संभाजी भिडे के कार्यकर्ता करण तायडे के साथ फोन पर अश्लील गालीगलौच करते हुए उसे धमकी भी दी गई. साथ ही शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे व पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित रशमी ठाकरे को लेकर अश्लील बातें कही गई. इस संभाषण की ऑडियो क्लीप वायरल होते ही शिवसेना उबाठा पार्टी ने आक्रामक भूमिका अपनाई और आसेगांव पुलिस थाने में सुशांत सुरेश शनवारे (वरोरा, जि. चंद्रपुर) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. इस मामले मेें पुलिस ने 2 अगस्त की देर रात अपराधिक मामला दर्ज किया. वहीं दूसरी ओर शिवसेना के चांदूर बाजार तसहील प्रमुख आशीष वाटाणे व्दारा सुशांत शनवारे की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी आसेगांव पूर्णा पुलिस को दी गई है. इस पूरे मामले को खुद पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल व्दारा ध्यान दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button