अमरावतीमुख्य समाचार

संभावित जलकिल्लत प्रारुप के लिए सीइओ ने दिया टाइम-टेबल

अमरावती/दि.19 – वर्ष 2023-24 के संभावित जलकिल्लत कृति प्रारुप हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के मार्फत अधिनस्त यंत्रणा को 18 सितंबर से 16 अक्तूबर की कालावधि के दौरान किए जाने वाले नियोजन हेतु कालबद्ध कार्यक्रम का टाइम-टेबल तैयार करके दिया है. इयके अनुसार ही संबंधित महकमों को आवश्यक कार्रवाई करनी होगी. जिससे संंबंधित निर्देश भी सीईओ अविश्यांत पंडा द्बारा जारी किए गए है.
उल्लेखनीय है कि, जिले में जारी वर्ष 2023-24 के दौरान बारिश अपेक्षा से काफी कम हुई. ऐसे में कम बारिश वाली स्थिति को देखते हुए आगामी गर्मी के दौरान में पीने के पानी की किल्लत पैदा होने की पूरी संभावना अभी से दिखाई दे रही है. जिसके मद्देनजर अमरावती जिले का जलकिल्लत कृति प्रारुप तैयार किया जा रहा है. जलकिल्लत प्रारुप तैयार करते समय सरकार के मार्गदर्शक निर्देशों का अवलोकन करते हेतु उसी हिसाब से जलकिल्लत का कृति प्रारुप तैयार करने में अमल किया जाए. ऐसा निर्देश सीइओ अविश्यांत पंडा द्बारा जारी किया गया. जिसके लिए 16 अक्तूबर तक अंतिम डेडलाइन तय करते समय सीइओ पंडा ने तारीख निहाय कालबद्ध कार्यक्रम का टाइम-टेबल घोषित किया है और सभी संबंधित महकमों को इस टाइम-टेबल के अनुसार ही काम करने हेतु निर्देशित किया गया है.

Related Articles

Back to top button