अमरावती

समय पर नहीं मिलता राशन तो बदल लें दूकान

नियमित कार्ड पर अनाज आपूर्ति

* राशनकार्ड धारकों को सुविधा
अमरावती/दि.8– किसी शासकीय उचित मूल्य दूकान अर्थात कंट्रोल दूकान पर समय पर राशन आदि नहीं मिलता अथवा ज्यादातर समय दूकान बंद रहती है तो राशन कार्ड धारक अपनी दूकान चाहे तो बदल सकता है. उसे शासन के आपूर्ति विभाग ने पोर्टेबिलिटी का पर्याय दिया है. उल्लेखनीय है कि जिले में लगभग 6 लाख लोगों के पास सरकारी कंट्रोल दूकान से अनाज लेने की सुविधा है.
* जिले में सैकड़ों ने लिया लाभ
राशन दूकान बदलने की सुविधा का अब तक जिले में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया है. अपनी ट्रांसफर होने अथवा अन्य कारणों से भी लोगों ने कंट्रोल दूकान बदल दी है. शहर में कई लोगों ने राशन दूकान बदलने की जानकारी है.
* 24 लाख यूनिट को लाभ
गत मार्च तक जिले में 612259 राशन कार्ड धारक और उनमें 24 41672 यूनिट होने का दावा सरकारी सूत्रों ने किया. उन्होंने बताया कि इसमें अंत्योदय के 125630 में 343282 यूनिट है.
* तहसीलनिहाय राशनकार्ड
अचलपुर 70396, अमरावती 30456, अमरावती एफडीओ 100383, अंजनगांव सुर्जी 31885, चांदूर बाजार 48876, चांदूर रेल्वे 23365, चिखलदरा 29550, दर्यापुर 37675, धारणी 42361, धामणगांव 29799, भातकुली 25057, मोर्शी 41313, नांदगांव खंडेश्वर 29647, तिवसा 21448, वरुड 50039.

Related Articles

Back to top button