समाजभूषण राजूजी नन्नावरे का नागपुर में सत्कार
दलित पैंथर के सुवण महोत्सव वर्ष समारोह में हुए सम्मानित
अमरावती/दि. १ – नागपुर में २९ अक्टूबर को आयोजित सुवर्ण वर्ष महोत्सव कार्यक्रम में समाजभूषण राजूजी नन्नावरे का गौरव किया गया. इस कार्यक्रम में राज्य के अनेक नेता व कार्यकर्ताओं का सत्कार और गौरव किया गया. संपूर्ण महाराष्ट्र में सामाजिक क्षेत्र में प्रख्यात असनारे व एकता रैली के मुख्य संयोजक, भीमपर्व के संपादक समाजभूषण राजूजी नन्नावरे का सत्कार कार्यक्रम के प्रमुख मार्गदर्शक दलित पैंथर के नेता, साहित्यकार, विचारक जे. वी. पवार, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, प्रा.डॉ. रतन लाल, प्रफुल्ल शेंडे के हाथों शॉल व मानचिह्न देकर सम्मानित किया गया. राजूजी नन्नावरे एवे सुरेखा नन्नावरे के कार्यों के बारे में प्रा. विश्वजीत अंबादे ने जानकारी दी. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मान्यवरों ने मार्गदर्शन किया. द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन, तीसरें सत्र में परिसंवाद, चौथे सत्र में नाटक और पांचवे सत्र में परिसंवाद, छठवें सत्र में कविता व रैप साँग आदि का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में दलित पैंथर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सहित विविध संगठन के नेता उपस्थित थे. यह जानकारी एकता रैली आयोजन समिति के प्रसिद्धि प्रमुख राजेश फुले व दिगांबर मेश्राम ने दी.