अमरावती

सर्वेक्षण के कार्य से शिक्षकों को मुक्त किया जाए

संगीता शिंदे की मांग

अमरावती/दि.30-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत गांव निहाय निरक्षर लोगों के सर्वेक्षण का राज्य के प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों से कराया जा रहा है, वह योग्य नहीं है. इस कार्य से शिक्षकों को मुक्त किया जाए, यह मांग शिक्षण संघर्ष संगठन की अध्यक्ष संगीता शिंदे ने शिक्षा संचालक को प्रेषित किए ज्ञापन में की है. ज्ञापन में कहा गया है कि, शिक्षा संचालन की ओर से पत्र जारी कर छात्रों के सर्वेक्षण के साथ जनगणना 2011 के प्राप्त आंकडे के अनुसार गांव निहाय 15 वर्ष से अधिक आयु गुट के बच्चों के नाम समेत प्रत्यक्ष सर्वेक्षण की जिम्मेदारी प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों पर सौंपी गई है. यह सर्वेक्षण का कार्य शिक्षकों को शाला शुरु होने के पहले व छुटने के बाद के समय में करना है, ऐसा उल्लेख पत्र में किया गया है. शिक्षक भर्ती बंद होने से कई शालाओं में पद रिक्त पडे है. ऐसी स्थिति में यदि शिक्षकों को अतिरिक्त काम सौंपा तो उसका बुरा असर अध्ययन-अध्यापन पर होगा. इसलिए शिक्षकों को इस काम से मुक्त करें तथा सर्र्वेक्षण के लिए पर्यायी व्यवस्था की जाए, ऐसा संगीता शिंदे ने शिक्षा संचालक को प्रेषित किए ज्ञापन में कहा है.

Related Articles

Back to top button