सांसद बोंडे की महाप्रबंधक लालवानी से चर्चा
बडनेरा में सात ट्रेनों को शीघ्र स्टॉपेज
अमरावती/दि.30- अमरावती और परिसर के रेल मुसाफिरों हेतु शुभ समाचार है. बडनेरा में सात प्रमुख ट्रेनों को जल्द स्टॉपेज मिल सकता है. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने मुंबई में मध्य रेल के महाप्रबंधक नरेश लालवानी से भेंट कर उक्ताशय की मांग की है. लालवानी ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है. इन ट्रेनों में 12903 गांधीग्राम बीजीपुरी एक्सप्रेस, 22511 कर्मभूमि एक्सप्रेस, 22828 सूरत-पुरी एक्सप्रेस, 22893 शिर्डी-हावडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12221 हावडा दुरंतो एक्सप्रेस, 12261 हावडा दुरंतो का समावेश है. डॉ. बोंडे ने अप और डाउन दोनों ओर के ट्रेनों का बडनेरा स्थानक पर ठहराव मांगा है. उन्होंने बताया कि बडनेरा स्टेशन अमरावती के लिए महत्वपूर्ण है. उसी प्रकार अमरावती शहर तेजी से प्रगती कर रहा है. केंद्र का ड्रीम प्रोेजेक्ट पीएम मित्र पार्क शीघ्र यहां साकार होने जा रहा है. दैनंदिन व्यापारियों और विद्यार्थियों का मुंबई-पुणे आना-जाना रहता है. यात्रियों की संख्या सतत बढ रही है. लालवानी ने इस संदर्भ में शीघ्र सकारात्मक निर्णय की बात कही.