अमरावती

सामाजिक समता सप्ताह निमित्त विद्यापीठ की समता रैली

पेन बुक,उद्देशिका,पक्षियों के लिए जलपात्र,शैक्षणिक साहित्य वितरित

अमरावती/दि.14– संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र की ओर से 8 से 14 अप्रैल दरमियान सामाजिक सप्ताह उत्साह के साथ मनाया गया. विद्यापीठ परिसर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर केंद्र से इर्विन चौक दरमियान समता रैली का आयोजन किया गया. रैली का शुभारंभ कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे के हाथों किया गया.
स्थानीय इर्विन चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने माल्यार्पण कर विद्यापीठ की ओर से अभिवादन किया. उस स्थान पर विद्यापीठ की ओर से स्टॉल लगाया गया था. वहां पर मान्यवरों के हाथों डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, महात्मा ज्योतिबा फुले, संत गाड़गे बाबा व डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण किया गया. इस समय स्टॉल पर से कुलगुरु के हाथों विद्यार्थी व नागरिकों को पेन बुक, उद्देशिका, पक्षियों के लिए मिट्टी के बर्तन व विद्यापीठ के पिछड़ावर्ग कर्मचारी संगठना की ओर से मुक्ता सालवे वाचनालय, सुदत्त सार्वजनिक वाचनालय व मिशन एजुकेशन को पुस्तकें, शैक्षणिक साहित्य व अन्य आवश्यक साहित्य भेंट किये गए.
कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख,पुणे विद्यापीठ के रसायन शास्त्र विभाग की प्रा.डॉ. दिपाली मालखेडे,परीक्षा व मूल्यमापन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख, प्र.वित्त व लेखा अधिकारी डॉ.नितीन कोली,व्य.प.सदस्य डॉ. प्रफुल्ल गवई, अधिसभा सदस्य डॉ. मनिष गवई, डॉ. आंबेडकर अभ्यास केंद्र के समन्वयक डॉ. संतोष बनसोड, विद्यार्थी विकास के संचालक डॉ. राजीव बोरकर, उपकुलसचिव मंगेश वरखेडे,डॉ.दादाराव चव्हाण,जनसंपर्क अधिकारी डॉ.विलास नांदुरकर, कार्यकारी अभियंता शशीकांत रोडे, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय देशमुख,डॉ.मनीषा कोडापे सहित विद्यापीठ के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button