अमरावती

साहब का बडा निवाला, क्लास टू का प्रतिशत अधिक

25 ट्रेैप में 39 लोग फंसे, कर्मचारियों समेत निजी व्यक्ति भी एसीबी के हत्थे चढे

अमरावती दि.12 – एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग ने जिले में 2021 में जाल बिछाकर 25 जगह छापे मारे. उसमें 39 लोग फंसे. उनके खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. इस मामले में क्लास टू के अधिकारियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है.
वर्ष 2021 में अमरावती विभाग के पांच विभाग में एन्टी करप्शन ब्युरो ने 72 जगह छापामार कार्रवाई की. निजी दलालों के माध्यम से रिश्वत लेने के मामले ज्यादा बढ गए है. पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई.

एसीबी से संपर्क करें
समाज को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए तथा विकास को गति देने के लिए एन्टी करप्शन ब्युरो विभाग को सहयोग करे. सरकारी काम के लिए जनसेवक अगर रिश्वत मांगते है तो जनता एसीबी से संपर्क साधे.
– विशाल गायकवाड, पुलिस अधिक्षक एसीबी

2020 व 2021 में 50 ट्रैप
जिले में वर्ष 2020 व 2021 में प्रति 25 ऐसे कुल 50 जगह सफल छापे मारे गए. 2020 में 10 सितंबर को अमरावती के सामाजिक वनीकरण विभाग के विभागीय वन अधिकारी राजेंद्र बोंडे को करीब ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंग हाथों गिरफ्तार किया गया था. वह उस वर्ष में सबसे बडी कार्रवाई मानी गई थी.

दो लाख की रिश्वत
शेंदुरजनाघाट नगर परिषद में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता पराग कटाले को 2 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. 15 अक्तूबर 2021 को यह सफल कार्रवाई की गई. स्वीमिंग पुल के काम की बकाया रकम के लिए रिश्वत मांगी गई थी. रिश्वतखोरी का वर्षभर में यह सबसे बडा मामला था.

महसूल विभाग सबसे आगे
विभाग           2020       2021
महसूल             07          03
पुलिस              07          06
वन विभाग        02          01

Related Articles

Back to top button