सिंधी साहित्य अकादमी को दी जाये 10 करोड की निधी
अकादमी सदस्य नेभनानी ने की सीएम शिंदे से मांग
अमरावती/दि.24– राज्य सरकार के अधीन रहनेवाली महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा इस वर्ष राज्य में हिंदी भाषा साहित्य व संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु कई कार्यक्रमों का नियोजन किया गया है. किंतु इन कामोें हेतु इस वर्ष समिती को कार्यक्रमों के लिए केवल 9 लाख 60 हजार तथा सहायक अनुदान के लिए केवल 10 लाख रूपये की निधी मंजूर की गई है, जो बेहद कम है. अत: अकादमी द्वारा अपनी पूरी कार्यक्षमता के साथ काम करने हेतु मंजुर अनुदान के अलावा अकादमी को 10 करोड रूपये की अतिरिक्त निधी उपलब्ध करायी जाये. इस आशय की मांग हिंदी साहित्य अकादमी के सदस्य तथा मुर्तिजापूर के पूर्व नगराध्यक्ष नानकराम नेभनानी द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजे गये पत्र में की गई.
इस पत्र में कहा गया है कि, विगत 75 वर्षों के दौरान राज्य सहित देश के आर्थिक विकास में सिंधी समाज का उल्लेखनीय योगदान रहा है. ऐसे में आजादी का अमृत महोत्सव निमित्त राज्यस्तर पर आयोजीत विभिन्न कार्यक्रमों में सिंधी समाज का योगदान भी अधोरेखित होना बेहद आवश्यक है. जिसके लिए सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा विविध कार्यक्रमों व उपक्रमों का नियोजन किया गया है.