अमरावती

सीए पास विद्यार्थियों का सत्कार

अग्रवाल प्रोफेशनल एकाडमी की सराहनीय पहल

अमरावती/दि.12 – मणिबाई गुजराती हाईस्कूल, अंबापेठ के पास स्थित अग्रवाल प्रोफेशनल एकेडमी के आशीष अग्रवाल व शिक्षक वर्ग द्वारा इंस्टीट्यूट से सीए फाइनल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विशेष विद्यार्थियों का सत्कार समारोह बुधवार को सुबह 10 बजे इंस्टीट्यूट में ही आयोजित किया गया. जिसमें विद्यार्थियों के माता-पिता भी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की शुरूआत सफल विद्यार्थियों के संक्षिप्त परिचय से की गई. भव्य पालेजा का परिचय देते हुए आशीष अग्रवाल ने इंस्टीट्यूट के बाकी विद्यार्थियों को बताया कि, भव्य एक विशेष बच्चा है. जो अपनी परीक्षा स्वयं लिखने में सक्षम नहीं है. लेकिन अपने धैर्य और दृढ़ संकल्प के साथ उसने अपने पहले ही प्रयास में सीए फाइनल की परीक्षा पास कर ली. कनक केडिया ने भी अपने अटूट प्रयास से सीए फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुप को पास कर लिया है. उसने सीए फाइनल में अमरावती में सर्वोच्च अंक भी हासिल किया है. अमरावती के जाने-माने टैक्स प्रैक्टिशनर विनय दोषी के बेटे देवेश दोषी ने सीए फाइनल की परीक्षा भी पास की है. मशहूर सीए रतन शर्मा के बेटे हर्ष शर्मा ने भी सीए फाइनल की परीक्षा पास की है. वह बहुत समर्पित, मेहनती और भावुक छात्र था. उसकी सारी मेहनत रंग लाई है. वेदांत थारानी और पलक अग्रवाल ने अपनी सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर सीए फाइनल में प्रवेश किया है. परिचय के बाद सभी छात्रों ने अपनी सफलता और संघर्ष की कहानी उनके कनिष्ठ विद्यार्थियों के साथ साझा की. बाद में सफल विद्यार्थियों के पालकों ने अपने बच्चे के सीए बनने की यात्रा व अपने अनुभव और भावनाएं व्यक्त की हैं. समारोह की शुरूआत सीएस निधि अग्रवाल और सीए आशीष अग्रवाल के हाथों वेदांत और पलक के अभिनंदन से हुई. तत्पश्चात सीए वैष्णवी हरकुट व सीए आशीष अग्रवाल ने कनक केडिया को सम्मानित किया. हर्ष शर्मा के साथ उनके माता-पिता सीए रतन शर्मा और हेमा शर्मा को रुचिता चांडक और सीए आशीष अग्रवाल ने सम्मानित किया. उसके बाद देवेश दोषी को उनके माता-पिता अधिवक्ता विनय दोषी और निधि दोषी को गोविंद मालानी सर और सीए आशीष अग्रवाल ने सम्मानित किया. देवेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और एपीए के सभी गुरुजनों को दिया है. अंत में स्टार किड भव्य पलेजा के साथ उनके माता-पिता धर्मेंद्र पलेजा और दीप्ति पालेजा को सीएस निधि अग्रवाल और सीए आशीष अग्रवाल ने सम्मानित किया. भव्य ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. भव्य और उसके माता पिता ने सफलता का श्रेय एपीए के संचालक आशीष अग्रवाल को देते हुए उन्हें भव्य का मार्गदर्शक बताया. समारोह में एपीए 11वीं, 12वीं, सीए फाउंडेशन और सीए इंटरमीडिएट के छात्रों ने उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मनस्वी अनूप अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुशाग्र काकानी ने किया.

Related Articles

Back to top button