अमरावती

स्टार्टअप् व नाविन्य यात्रा से युवाओं की नवसंकल्पना को मिलेगी गति

विभागीय आयुक्त डॉ. पांढरपट्टे का कथन

अमरावती- दि.15आज स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्थानीय संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण का मुख्य शासकीय समारोह आयोजीत किया गया था. जिसमें राष्ट्रध्वज तिरंगा झंडा फहराने के उपरांत संभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने कौशल्य रोजगार उद्योजकता व नाविन्यता विभाग द्वारा चलाई जानेवाली महाराष्ट्र स्टार्टअप् व नाविन्यता यात्रा का शुभारंभ किया. साथ ही इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए यह विश्वास भी जताया कि, इस उपक्रम के जरिये युवाओं की नवसंकल्पनाओं को गति मिलेगी.
ध्वजारोहण के मुख्य शासकीय समारोह में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व लेडी गर्वनर प्रा. कमलताई गवई, जिलाधीश पवनीत कौर, विशेष पुलिस महानिरीक्षक चंद्रकिशोर मीना, पुलिस आयुक्त आरती सिंह, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, सहायक रोजगार व कौशल्य विकास आयुक्त प्रफुल्ल शेलके एवं नरेंद्र येते आदि अधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर स्टार्टअप् व नाविन्यता यात्रा के उपक्रम को लेकर विस्तार के साथ जानकारी दी गई.

Related Articles

Back to top button