अमरावती

स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति एम्बुलेंस का लोकार्पण कल

स्वास्थ्य सेवा हेतु केंद्रीय मंत्री गडकरी ने करवायी उपलब्ध

  • देवनाथ मठ के मठाधीश जीतेंद्रनाथ महाराज के हस्ते उद्घाटन

  • पूर्व पार्षद रुपेश ढेपे व मित्र परिवार का आयोजन

परतवाडा/प्रतिनिधि दि.३० – अचलपुर तहसील में स्वास्थ्य सेवा हेतु सर्व सुविधा युक्त स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति एम्बुलेंस का कल ब्राम्हणसभा के सभागृह में लोकार्पण सुबह 11 बजे किया. जाएगा जिसका विधिवत उद्घाटन देवनाथ महाराज मठ के मठाधीपति जीतेंद्रनाथ महाराज के करकमलों व्दारा किया जाएगा. लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता भ.शी. पाटिल महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य शंकरराव गावंडे करेंगे तथा प्रमुख अतिथि के रुप में संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के पूर्व कुलगुरु डॉ. मुरलीधर चांदेकर, स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था के सुधीर दिवे, उपेंद्र कोठेकर, स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्थान के पूर्ण कालीक प्रशांत बोपर्डीकर तथा इंडियन मेडिकल एसो. परतवाडा शहर अध्यक्षा डॉ. प्रिति किशोर काबरा उपस्थित रहेंगे.
स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति सर्व सुविधायुक्त एम्बुलेंस केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व्दारा अचलपुर तहसील में स्वास्थ्य सुविधा हेतु उपलब्ध करवायी गई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सर्व सुविधा युक्त एम्बुलेंस नागपुर में पूर्व पार्षद रुपेश ढेपे व मित्र परिवार को सौंपी. जिसका लोकार्पण कल देवनाथ मठ के मठाधीपति जीतेंद्रनाथ महाराज के कर कमलों व्दारा किया जा रहा है. यह आयोजन पूर्व पार्षद रुपेश ढेपे तथा मित्र परिवार व्दारा किया गया है. इस अवसर पर उपस्थित रहने का आहवान स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति संस्था के विश्वस्त व पूर्व पार्षद रुपेश ढेपे तथा मित्र परिवार व्दारा किया गया है.

  • रुपेश ढेपे के मार्गदर्शन में दी जाएगी सेवा

स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति एम्बुलेंस अचलपुर तहसील में स्वास्थ्य सेवा हेतु केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व्दारा उपलब्ध करवायी गई है. तहसीलवासियों को एम्बुलेंस की सेवा पूर्व पार्षद तथा स्व. लक्ष्मणराव मानकर संस्था के विश्वस्त रुपेश ढेपे के मार्गदर्शन में दी जाएगी. स्व. लक्ष्मणराव मानकर स्मृति ट्रस्ट व्दारा विविध समाज उपयोगी उपक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें विशेषत: आदिवासी क्षेत्रों में एकल विद्यालय आदिवासी विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे है. साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित उपक्रम भी संस्था व्दारा चलाए जाते है.

Related Articles

Back to top button