अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाइन विद्युत बिल भरने पर मिलती है 0.25 फीसद की छूट

कतार में लगने की झंझट से भी मिलेगी मुक्ति

अमरावती /दि.22- अक्सर लोगबाग अपना विद्युत बिल अदा करने के लिए विद्युत बिल संकलन केंद्र पर जाकर बिल की राशि अदा करते है. जहां पर उन्हें अक्सर बिल भरने के लिए कतार में खडा होना पडता है. जिसमें उनका अच्छा खासा समय भी नष्ट होता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए महावितरण ने विद्युत ग्राहकों की सुविधा के लिए विद्युत बिल ऑनलाइन भरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई है और विद्युत बिल का ऑनलाइन भुगतान करने वाले ग्राहकों को बिल की राशि में 0.25 फीसद की छूट देने का भी निर्णय लिया है. ताकि अधिक से अधिक विद्युत ग्राहकों द्बारा ऑनलाइन भुगतान को प्रथमिकता दी जाए तथा बिल भुगतान की प्रक्रिया को पेपर लेस बनाया जा सके.
विशेष उल्लेखनीय यह है कि, महावितरण द्बारा उपलब्ध कराई गई इस व्यवस्था को अच्छा खासा प्रतिसाद मिल रहा है और विगत अप्रैल माह के दौरान अमरावती परिमंडल में ढाई लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने 36 करोड 66 लाख रुपए के विद्युत बिल ऑनलाइन अदा किए है.

Related Articles

Back to top button