अमरावती/दि.11- कोविड वायरस के ओमिक्रॉन नामक नये वेरियंट के खतरे को देखते हुए कोविड टीकाकरण ने एक बार फिर रफ्तार पकड ली है. इसके तहत कल 10 दिसंबर तक पश्चिम विदर्भ के पांचों जिलों में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के 1 करोड 3 लाख 20 हजार 23 टीके लगाये जा चुके थे. जबकि इस दौरान 18 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को 89 लाख 90 हजार 800 टीके लगाने का लक्ष्य तय किया गया था. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, अब कोविड टीकाकरण अभियान ने अच्छीखासी रफ्तार पकड ली है और लोगबाग कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला टीका लगवाने हेतु बडी संख्या में सामने आ रहे है. साथ ही इससे पहले जिन लोगों ने वैकसीन का पहला टीका लगवा लिया था, वे भी अब बडे पैमाने पर सामने आकर वैक्सीन का दूसरा टीका लगवा रहे है. विगत 10 दिसंबर तक 68 लाख 75 हजार 426 नागरिकों ने पहला तथा इनमें से 34 लाख 44 हजार 597 नागरिकों ने दूसरा डोज लगा लिया है. इस तरह समूचे संभाग में अब तक 76.47 फीसद नागरिकों ने पहला व 38.31 फीसद लाभार्थियों ने दूसरा टीका लगवा लिया था. समूचे संभाग में सर्वाधिक 26 लाख 09 हजार 448 टीके अमरावती जिले में लगाये गये है.
संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में 17 लाख 78 हजार 731 नागरिकों ने पहला व 8 लाख 30 हजार 711 नागरिकों ने दूसरा डोज लगवाया है. इसी तरह अकोला जिले में 10 लाख 78 हजार 150 नागरिकों ने पहला व 5 लाख 10 हजार 776 नागरिकों ने दूसरा, यवतमाल जिले में 16 लाख 50 हजार 886 नागरिकों ने पहला व 8 लाख 19 हजार 846 नागरिकों ने दूसरा, बुलडाणा जिले में 16 लाख 6 हजार 566 नागरिकों ने पहला व 8 लाख 8 हजार 381 नागरिकोें ने दूसरा तथा वाशिम जिले में 7 लाख 61 हजार 93 नागरिकों ने पहला तथा 4 लाख 74 हजार 893 नागरिकों ने दूसरा डोज लगवा लिया है. इस तरह समूचे संभाग में 68 लाख 75 हजार 426 नागरिकों ने पहला व इनमें से 34 लाख 44 हजार 597 ने दूसरा डोज लगवा लिया है.
* कहां कितने डोज लगे
जिला पहला डोज प्रतिशत दूसरा डोज प्रतिशत
अमरावती 17,78,731 78.65 8,30,711 36.73
अकोला 10,78,150 75.24 7,10,776 35.64
यवतमाल 16,50,886 74.73 8,19,846 37.11
बुलडाणा 16,06,566 76.33 8,08,381 38.40
वाशिम 7,61,093 77.48 4,74,893 48.25
कुल 68,75,426 76.47 34,44,597 38.31