अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग में 1.04 करोड कोविड टीके लग चुके

अमरावती में सर्वाधिक 26.40 लाख टीके लगे

अमरावती/दि.14- कोविड वायरस के ओमिक्रॉन नामक नये वेरियंट के खतरे को देखते हुए कोविड टीकाकरण ने एक बार फिर रफ्तार पकड ली है. इसके तहत विगत 16 जनवरी से 13 दिसंबर तक टीकाकरण अभियान के तहत पश्चिम विदर्भ के पांचों जिलों में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के 1 करोड 4 लाख 43 हजार 581 टीके लगाये जा चुके थे. संभाग में 13 दिसंबर तक 69 लाख 21 हजार 484 नागरिकों ने पहला तथा इनमें से 35 लाख 22 हजार 97 नागरिकों ने दूसरा डोज लगा लिया है. समूचे संभाग में सर्वाधिक 26 लाख 40 हजार 763 टीके अमरावती जिले में लगाये गये है.
संभागीय आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अमरावती जिले में 17 लाख 91 हजार 217 नागरिकों ने पहला व 8 लाख 49 हजार 492 नागरिकों ने दूसरा डोज लगवाया है. इसी तरह अकोला जिले में 10 लाख 84 हजार 568 नागरिकों ने पहला व 5 लाख 21 हजार 838 नागरिकों ने दूसरा, यवतमाल जिले में 16 लाख 65 हजार 875 नागरिकों ने पहला व 8 लाख 38 हजार 424 नागरिकों ने दूसरा, बुलडाणा जिले में 16 लाख 14 हजार 371 नागरिकों ने पहला व 8 लाख 27 हजार 358 नागरिकोें ने दूसरा तथा वाशिम जिले में 7 लाख 65 हजार 399 नागरिकों ने पहला तथा 4 लाख 84 हजार 985 नागरिकों ने दूसरा डोज लगवा लिया है.

* कहां कितने डोज लगे

जिला पहला डोज दूसरा डोज कुल
अमरावती 17,91,271 8,49,492 26,40,463
अकोला 10,84,568 5,21,838 16,06,406
यवतमाल 16,65,875 8,38,424 25,04,299
बुलडाणा 16,14,371 8,27,358 24,41,729
वाशिम 7,65,399 4,84,985 12,50,384
कुल 69,21,484 35,22,097 1,04,43,581

Related Articles

Back to top button