अमरावती

नवसारी प्रभाग में 1.11 करोड रूपयों के कामों का हुआ भूमिपुजन

परिसरवासियों ने विधायक सुलभा खोडके का माना आभार

अमरावती/दि.9 – स्थानीय प्रभाग क्रमांक 3 नवसारी परिसर में मुख्य रास्ते के डांबरीकरण सहित अंतर्गत रास्ते के सुधार हेतु विधायक सुलभा खोडके द्वारा 1 करोड 11 लाख रूपयों की निधी उपलब्ध करायी गयी है और इस विकास कार्य का खुद विधायक सुलभा खोडके द्वारा भुमिपूजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने विधायक खोडके के प्रति आभार ज्ञापित किया.
विधायक सुलभा खोडके द्वारा उपलब्ध करायी गई 1 करोड 11 लाख रूपयों की निधी के अंतर्गत 89.75 लाख रूपये की निधी के जरिये नवसारी स्टॉप से नवोदय विद्यालय तक के मुख्य रास्ते का डांबरीकरण किया जायेगा. वहीं 22.03 लाख रूपयों की निधी के जरिये एकविरा विद्युत कालोनी के अंतर्गत रास्तों का निर्माण किया जायेगा. इन दोनों विकास कामों का भुमिपूजन गत रोज विधायक सुलभा खोडके के हाथों किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक सुलभा खोडके का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. पश्चात विधायक खोडके ने इन विकास कामों का भुमिपूजन करते हुए विकास कामों के नामफलक का अनावरण किया.
इस अवसर पर पार्षद प्रशांत डवरे, निलीमा काले, मंजुश्री महल्ले, प्रशांत महल्ले, यश खोडके, सार्वजनिक लोकनिर्माण के शाखा अभियंता अनिल भटकर, राकांपा शहराध्यक्ष प्रशांत धर्माले, संजय देशमुख, सुयोग तायडे, आकाश वडनेरकर, रवि सरोदे, प्रज्वल घोम, निलेश ठाकरे, सचिन दलवी, भोजराज काले, दत्तात्रय बागल, विनोद गुडधे, सीमा राउत, संगीत इंगले, रुपाली मानकर, अलका तल्हार, गौरी तल्हार, योगिता भुरे, अर्चना काटे, मृणाली काटे, अरुणा इंगोले, स्वाती येते, शालिनी येते, नीलिमा गांजरे, श्रृतिका गांजरे, दर्शना आवारे, शीतल आवारे, कल्पना कनाटे, अर्चना राऊत, राजकन्या तानोडे, बालासाहेब महल्ले, सुभाषराव वलले, कुकडे, गाडे, शरद राऊत, अशोक वासनकर , रामकृष्ण जांभुलकर, देविदास जांभूलकर, रॉबिन वानखडे, कृष्णा भातकुलकर, शशी आकोलकर, वाघमारे, भैसारे, वंजारी, प्रमोद इंगले, संजय भुरे, अभिजित भुरे, श्यामकांत काटे, एम.आर.इंगोले, अनिकेत इंगोले, अभिषेक इंगोले, आकाश येते, राजेंद्र येते, अशोक गांजरे, ऋषिकेश गांजरे, राजू गावंडे, यश गावंडे, मिलिंद कांबले, अर्पित गावंडे, संदेश आवारे, देवेंद्र कनाटे, आदर्श राऊत, क्षितिज इंगले, सागर इंगले, शुभम पारोदे, कालमेघ पाटील, भारत संके, रामेश्वर राऊत आदी समेत नवसारी बसस्टॉप, एकविरा विद्युत कालोनी व तेजस्विनी कालोनी के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button