संभाग को अब तक मिली 1.14 करोड वैक्सीन की खेप
86 लाख 57 हजार 380 कोविशिल्ड व 27 लाख 90 हजार 890 को-वैक्सीन का स्टॉक मिल चुका
* जिले के हिस्से में आया 28 लाख 25 हजार 220 वैक्सीन का स्टॉक
अमरावती/दि.6– विगत 16 जनवरी से चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से 1 करोड 14 लाख 38 हजार 270 कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की डोज उपलब्ध करायी जा चुकी है. जिसमें कोविशिल्ड के 86 लाख 57 हजार 380 तथा को-वैक्सीन के 27 लाख 90 हजार 890 डोज का समावेश है.
अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा विगत 16 जनवरी से अब तक अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 22 लाख 55 हजार 230 तथा को-वैक्सीन के 5 लाख 69 हजार 990 ऐसे कुल 28 लाख 25 हजार 220 डोज प्रदान किये गये. वहीं अकोला जिले को कोविशिल्ड के 14 लाख 13 हजार 250 व को-वैक्सीन के 2 लाख 78 हजार 980, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 19 लाख 95 हजार 260 व को-वैक्सीन के 7 लाख 96 हजार 680, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 7 लाख 15 हजार 50 व को-वैक्सीन के 6 लाख 38 हजार 620 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 22 लाख 38 हजार 590 व को-वैक्सीन के 5 लाख 6 हजार 670 डोज का स्टॉक उपलब्ध कराया गया. साथ ही नागपुर आरवीएस को भी 40 हजार वैक्सीन के टीके उपलब्ध कराये गये.
बॉक्स, फोटो राजेंद्र इंगले व विजय पहाडे
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अकोला विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय अंतर्गत औषध निर्माण शास्त्र विभाग के मुख्य औषध निर्माण अधिकारी राजेंद्र इंगले तथा औषध निर्माण अधिकारी विजय पहाडे ने बताया कि, कोविड टीकाकरण अभियान के शुरूआती दौर से लेकर अब तक राज्य के स्वास्थ्य महकमे द्वारा कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के स्टॉक की अबाधित रूप से आपूर्ति की जा रही है और उसी रफ्तार से टीकाकरण का काम भी चल रहा है. ऐसे में फिलहाल वैक्सीन की कोई किल्लत नहीं है और सभी जिलों में भरपूर पैमाने में कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध है. अत: अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक टीका लगवाकर खुद को संक्रामक महामारी के खतरे से सुरक्षित रखना चाहिए.
अब तक प्राप्त कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज
जिला कोविशिल्ड को-वैक्सीन कुल
अकोला 14,13,250 2,78,930 16,92,180
अमरावती 22,55,230 5,69,990 28,25,220
बुलडाणा 19,95,260 7,96,680 27,91,940
वाशिम 7,15,050 6,38,620 13,53,670
यवतमाल 22,38,590 5,06,670
आरवीएस नागपुर 40,000 — 40,000
कुल 86,57,380 27,90,890 1,14,48,270