1.17 लाख लोग भूल गये दूसरा डोज लगवाना
तय समयावधि पूर्ण होने के बाद भी नहीं लगवाया दूसरा टीका
अमरावती/दि.3- जिले मेें 1 लाख 17 हजार नागरिकों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज तो लगवा लिया है. किंतु दूसरे डोज के लिए तय समयावधि पूर्ण होने के बावजूद अब तक वैक्सीन का दूसरा टीका नहीं लगवाया है. ऐसे में दूसरा डोज लेने से बचे हुए सभी लोगों का टीकाकरण पूर्ण करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के साथ-साथ अधिक से अधिक नागरिकों को कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से बचाया जा सके.
बता दें कि, जिले में विगत वर्ष 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 18 लाख 31 हजार 361 नागरिकों ने कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगा लिया है. जिसमें से 9 लाख 74 हजार 924 ने दूसरा टीका भी लगवाया है. ऐसे में कुल 28 लाख टीके अमरावती जिले में लग चुके है. वहीं जिले में कुल पात्र लाभार्थियों की संख्या 22 लाख 61 हजार 496 है, जिसमें से 3 लाख 30 हजार 135 नागरिकोें ने अब तक एक भी टीका नहीं लगवाया है. यानी अब भी जिले में 19 फीसद नागरिकों का टीकाकरण नहीं हो पाया है. वहीं दूसरी ओर को-वैक्सीन का पहला टीका लगाये जाने के बाद 30 दिनों के भीतर दूसरा टीका लगाया जाना जरूरी होता है. साथ ही कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद 84 दिनों के भीतर दूसरा टीका लगाया जाता है. किंतु जिले में 32 हजार 780 नागरिकोें ने को-वैक्सीन तथा 84 हजार 228 नागरिकों ने कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला टीका लगाये जाने के बाद तय समय पूरा होने पर के बावजूद भी दूसरा टीका नहीं लगवाया है. ऐसे में 31 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 की कालावधि के दौरान कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाने से बचे हुए 1 लाख 17 हजार नागरिकों का टीकाकरण करने हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. साथ ही इस दौरान टीकाकरण करवानेवाले नागरिकों में से 10 लकी ड्रॉ निकालते हुए उन्हें ‘किचन मिक्सर ग्राईंडर’ बतौर पुरस्कार दिया जायेगा. ऐसी जानकारी जिला प्रशासन द्वारा दी गई है.
* दूसरा टीका लेने से वंचित तहसीलनिहाय लाभार्थी
अम. मनपा क्षेत्र – 21,709
अमरावती – 6,948
अचलपुर – 8,138
अंजनगांव – 5,809
भातकुली – 7,090
चांदूर बाजार – 6,233
चांदूर रेल्वे – 4,862
दर्यापुर – 10,554
धामणगांव – 5,634
धारणी – 6,096
मोर्शी – 9,340
नांदगांव खंडे. – 3,594
तिवसा – 85,822
वरूड – 6,702
कुल – 1,17,008