अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग में 1.17 करोड टीके लगे

93.94 लाख पहले व 42.99 लाख दूसरे टीके लग चुके

* तीन दिन के दौरान 4,761 बूस्टर डोज भी लगाये गये
* महज दस दिनों में 1.93 लाख किशोरवयीनों ने लिया पहला डोज
अमरावती/दि.12– इस समय कोविड संक्रमण की लगातार बढती रफ्तार के साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान भी बडे युध्दस्तर पर चलाया जा रहा है. जिसे पात्र लाभार्थियों की ओर से अच्छा-खासा प्रतिसाद भी मिल रहा है. इस अभियान के तहत समूचे संभाग में अब तक 1 करोड 16 लाख 98 हजार 790 प्रतिबंधात्मक टीके लगाये जा चुके है. जिसमें से 73 लाख 94 हजार 462 नागरिकों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला टीका लगवाया है. वहीं इनमें से 42 लाख 99 हजार 567 नागरिकों ने प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा टीका भी लगवा लिया है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयुगुट के किशोरवयीनों का टीकाकरण शुरू किया गया और महज दस दिनों के भीतर समूचे संभाग में 1 लाख 93 हजार 204 किशोरवयीनों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला टीका लगवा लिया है. वहीं विगत 10 जनवरी से नौ माह पूर्व कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों डोज लगा चुके हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंट लाईन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्गों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का तीसरा यानी बूस्टर डोज लगाने का काम शुरू किया गया है. जिसके तहत तीन दिन के दौरान संभाग के पांचों जिलों में 4 हजार 761 पात्र लाभार्थियों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा लिया है.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले में 19 लाख 31 हजार 888 को पहला, 10 लाख 75 हजार 721 को दूसरा व 1 हजार 632 को तीसरा ऐसे कुल 30 लाख 9 हजार 232 प्रतिबंधात्मक टीके लगाये जा चुके है. वहीं अकोला जिले में 11 लाख 49 हजार 528 पहले, 6 लाख 30 हजार 322 दूसरे व 1 हजार 261 तीसरे ऐसे कुल 17 लाख 81 हजार 111 टीके लग चुके है. साथ ही बुलडाणा जिले में 17 लाख 12 हजार 592 पहले, 9 लाख 93 हजार 445 दूसरे व 552 तीसरे ऐसे कुल 27 लाख 6 हजार 597 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. इसके अलावा वाशिम जिले में 8 लाख 14 हजार 76 पहले, 5 लाख 70 हजार 515 दूसरे व 500 तीसरे ऐसे कुल 13 लाख 92 हजार 91 प्रतिबंधात्मक टीके लगाये जा चुके है. इसके साथ ही यवतमाल जिले में 17 लाख 86 हजार 378 पहले, 10 लाख 22 हजार 556 दूसरे तथा 835 तीसरे ऐसे कुल 28 लाख 9 हजार 759 टीके लगाये जा चुके है.
स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा श्रेणीनिहाय दी गई जानकारी के मुताबिक संभाग में हेल्थ केयर वर्करों को 1 लाख 6 हजार 111 पहले, 98 हजार 778 को दूसरे व 2 हजार 141 को तीसरे, फ्रंट लाईन वर्कर्स को 1 लाख 61 हजार 656 पहले, 1 लाख 44 हजार 835 को दूसरे व 778 को तीसरे, 60 वर्ष से अधिक आयुवालों को 13 लाख 32 हजार 716 पहले, 8 लाख 84 हजार 58 को दूसरे व 1 हजार 842 को तीसरे डोज का टीका लगाया जा चुका है. इसके साथ ही 18 से 45 वर्ष आयुगुट में 39 लाख 21 हजार 708 को पहले व 20 लाख 39 हजार 400 को दूसरे तथा 45 से 60 वर्षवाले आयुगुट में 16 लाख 79 हजार 67 पहले व 11 लाख 32 हजार 556 को दूसरे टीके लगाये जा चुके है. साथ ही 15 से 18 वर्षवाले आयुगुट में 1 लाख 93 हजार 204 लाभार्थियों को को-वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं महामारी की एकबार फिर बढती रफ्तार के चलते टीकाकरण के कार्य को और अधिक गतिमान किया जा रहा है.
* टीकाकरण की जिलानिहाय स्थिति
जिला                   पहला टीका         दूसरा टीका     बूस्टर डोज      कुल
अमरावती            19,31,888           10,75,721      1,632          30,09,232
अकोला                11,49,528           6,30,322       1,261          17,81,111
बुलडाणा              17,12,592           9,93,445        552            27,06,597
वाशिम                8,14,076             5,70,515        500            13,92,091
यवतमाल            17,86,378            10,22,556      835            28,09,759
कुल                   73,94,462            42,99,567      4,761          1,16,98,790

Related Articles

Back to top button