अमरावती

रिटायर्ड फौजी से हुई १.१९ लाख की धोखाधडी

अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ –ऑनलाईन शॉपिंग (Online shopping) में लोगों को मनी ट्रांजे्नशन बेहद महंगा पड रहा है. रूपए ट्रांजे्नशन न होने से कस्टमरकेयर की जगह ठगबाजों का आतंक बढने लगा है. ऐसे ही शहर के रिटायर्ड फौजी को ऑनलाईन ठगी का शिकार बनाते हुए खाते से १ लाख १९ हजार की रकम निकालने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजमाता कालोनी निवासी संजय एकनाथराव तायवाडे रिटायर्ड फौजी (Sanjay Eknathrao Taywade Retired Soldier) है. सोमवार देर रात उन्होंने अपने मोबाईल का रिजाई ऑनलाईन पेटीएम द्वारा किया. परंतु रिचार्ज न होने से शिकायत को लेकर उन्होंने संबंधित कस्टमरकेयर से बात की. इस समय कस्टमरकेयर द्वारा उन्हें क्विक सपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड करने को कहा गया. संजय तायवाडे ने जैसे ही एप डाउनलोड किया, कुछ देर बाद उनके मोबाईल पर मैसेज आया कि, उनके बैंक खाते से १ लाख १९ हजार रूपए निकाल लिए गए हैं. तब संजय तायवाडे को पता चला कि, उनके साथ ऑनलाईन धोखाधडी की गयी है. इसके पहले ही गुगल पे और फोन पे के चक्कर में कई लोगों को हजारो-लाखों रूपए से चुना लगाया गया है. संजय तायवाडे ने तुरंत साइबर सेल जाकर शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button