रमाई आवास योजना के लिए 1.20 करोड मंजूर
विधायक सुलभा खोडके के प्रयासों से मिला अनुदान
अमरावती/दि.5– शहरी क्षेत्रों में अनुसूचित जाती व नवबौद्ध घटकों के लाभार्थियों का अपने घर का सपना पूर्ण हो, इसलिए विधायक सुलभा खोडके ने शासन से 1.20 करोड का अनुदान मंजूर कराया है. इस निधि से मनपा अंतर्गत शहरी क्षेत्र के 500 घरों का निर्माण बारिश से पहले करने का नियोजन किया गया है. रमाई आवास के लिए निधि मंजूर करने पर सुलभा खोडके ने सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे का आभार माना.
राज्य के सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग द्बारा अनुसूचित जाती व नवबौद्ध घटकों के लिए रमाई आवास योजना चलाई जाती है. शहरी क्षेत्र में महानगरपालिका द्बारा रमाई आवास योजना चलायी जाती है. प्रशासक काल में महानगरपालिका अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को समय पर पूर्ण कराने के लिए विधायक खोडके ने मनपा के विभिन्न विभागों का जायजा लिया. जिसमें रमाई आवास योजना का काम निधि के अभाव में लंबित रहने की जानकारी सामने आई. जिस पर आगामी बरसात से पहले यह सभी घरकुल के काम पूर्ण करना जरुरी रहने से उन्होंने सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे से निधि की मांग की. जो पूर्ण होकर अमरावती मनपा के लिए रमाई आवास योजना अंतर्गत 1.20 रुपए का अनुदान मंजूर हो गया है. अब शहर के 500 लाभार्थियों को उनके घरकुल का निर्माण होने की राह आसान हो गई है.