अमरावती

हॉकर्स शुल्क के लिए 1.21 करोड का टेंडर जारी

10 रुपए प्रति हॉकर्स के तहत होंगी वसूली

अमरावती/ दि.13– अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत व्यवसाय करने वाले हॉकर्स से सालाना 1 करोड 21 लाख रुपए वसूली करने के लिए मनपा स्तर पर टेंडर जारी किए गए है. विगत वर्ष शहर के हॉकर्स से 28 लाख रुपए इतना शुल्क मनपा ने वसूला था. लेकिन अब दैनदिन हॉकर्स शुल्क 5 रुपए की जगह 10 रुपए किया गया है.
विगत कुछ वर्षो से शहर के हॉकर्स से 5 रुपए की जगह पर 10 रुपए हॉकर्स शुल्क वसूल किया जा रहा है. तत्कालीन आयुक्त हेमंत पवार के कार्यकाल में इसके लिए 1.53 करोड के टेंडर निकाले गए थे. लेकिन उस टेंडर प्रक्रिया को प्रतिसाद नहीं मिलने से स्थानीय स्तर पर हॉकर्स शुल्क वसूली का ठेका जारी किया गया है. लेकिन अब नए सिरे से 1.21 करोड का टेंडर जारी किया गया है. महानगरपालिका के पास 3 हजार 315 हॉकर्स का पंजीयन है. जिनसे प्रति हॉकर्स 10 रुपए दैनंदिन शुल्क वसूला जाएगा. शहर में 4 हजार 128 से अधिक हॉकर्स है लेकिन उनमें से 3 हजार 315 हॉकर्स का ही पंजीयन हो पाया है. जिसमें से केवल 2 हजार 100 लोगों ने मनपा में दस्तावेज जमा कर अपना पंजीयन पूर्ण किया है. नया ठेका 1 वर्ष के लिए रहेगा ठेकदार पर मनपा का बकाया रहने पर उसे यह ठेका नहीं लेते आएगा. उसी प्रकार दूसरे को देते भी नहीं आएगा. हॉकर्स को दैनंदिन शुल्क की रसीद देते वक्त उस पर संबंधि हॉकर्स का नाम, जोन नंबर व मोबाइल नंबर रहना अनिवार्य रहेगा.

Back to top button