अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को अब तक मिले कोविड वैक्सीन के 1.25 करोड टीके

जिले के हिस्से में आया साढे 31 लाख वैक्सीन का स्टॉक

* सालभर प्रभावी तौर पर चलता रहा टीकों के वितरण व टीकाकरण का काम

अमरावती/दि.1- विगत वर्ष 2021 में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी. तब से लेकर 31 दिसंबर 2021 तक राज्य के स्वास्थ्य महकमे की ओर से अमरावती संभाग हेतु अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को 1 करोड 24 लाख 84 हजार 270 कोविड प्रतिबंधात्मक डोज उपलब्ध कराये जा चुके है. जिसमें कोविशिल्ड के 92 लाख 65 हजार 380 तथा को-वैक्सीन के 32 लाख 18 हजार 890 डोज का समावेश रहा. इसमें से अमरावती जिले को कोविशिल्ड के 24 लाख 71 हजार 320 व को-वैक्सीन के 6 लाख 72 हजार 230 ऐसे कुल 31 लाख 43 हजार 460 टीके उपलब्ध कराये जा चुके है.
वहीं विगत वर्ष के दौरान अकोला जिले को कोविशिल्ड के 15 लाख 21 हजार 250 व को-वैक्सीन के 3 लाख 49 हजार 970, बुलडाणा जिले को कोविशिल्ड के 20 लाख 43 हजार 260 व को-वैक्सीन के 8 लाख 93 हजार 960, वाशिम जिले को कोविशिल्ड के 7 लाख 27 हजार 50 व को-वैक्सीन के 7 लाख 4 हजार 540 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 25 लाख 2 हजार 590 व को-वैक्सीन के 5 लाख 96 हजार 190 डोज का स्टॉक उपलब्ध कराया गया.
बॉक्स, फोटो राजेंद्र इंगले व विजय पहाडे
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अकोला विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय अंतर्गत औषध निर्माण शास्त्र विभाग के मुख्य औषध निर्माण अधिकारी राजेंद्र इंगले तथा औषध निर्माण अधिकारी विजय पहाडे ने बताया कि, कोविड टीकाकरण अभियान के शुरूआती दौर में भले ही कुछ समय तक वैक्सीन की किल्लत रही. किंतु बाद में पूरे सालभर के दौरान कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का स्टॉक पर्याप्त प्रमाण में उपलब्ध कराया गया. जिसका जिलानिहाय वितरण भी किया गया. जिसकी वजह से वैक्सीनेशन को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं पडी.

बीते वर्ष वैक्सीन का जिलानिहाय वितरण
जिला                       कोविशिल्ड                 को-वैक्सीन           कुल
अमरावती                24,71,230                  6,72,230               31,43,460
बुलडाणा                   20,43,260                  8,93,960               29,37,220
अकोला                    15,21,250                   3,49,970             18,71,220
वाशिम                     7,27,050                   7,04,504               14,31,590
यवतमाल                 25,02,590                 5,98,190                31,00,780
कुल                          92,65,380                 32,18,890              1,24,84,270

* परसों से 15-18 वर्ष आयुगुट के लिए होगा टीकाकरण शुरू
– जिला व मनपा प्रशासन ने की तैयारियां पूरी
उल्लेखनीय है कि, विगत वर्ष 16 जनवरी से शुरू किये गये टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 18 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को ही कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज लगाये जा रहे थे. वहीं अब केंद्र सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरवयीन बच्चों को भी कोविड प्रतिबंधात्मक टीके लगाये जाने का निर्णय लिया गया है. जिसकी शुरूआत आगामी सोमवार 3 जनवरी से होगी. ऐसे में मनपा एवं जिला स्वास्थ्य महकमे द्वारा किशोरवयीनों के टीकाकरण हेतु तमाम आवश्यक तैयारियां की गई है. ज्ञात रहें कि, सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष की आयुवाले बच्चों के लिए स्वतंत्र टीकाकरण केंद्र बनाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. किंतु फिलहाल स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के पास स्वास्थ्य कर्मियों की काफी हद तक कमी है. ऐसे में फिलहाल अस्तित्व में रहनेवाले टीकाकरण केंद्रों पर ही किशोरवयीन लाभार्थियों के टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मनपा के स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले द्वारा बताया गया कि, सोमवार से सभी टीकाकरण केंद्रोें पर टीकाकरण के लिए 15 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों की मौजूदगी रहेगी. जिसका सीधा मतलब है कि, टीकाकरण करवानेवाले नागरिकों की संख्या में इजाफा होगा. ऐसे में सभी टीकाकरण केंद्रों में पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मियोें की नियुक्ति की जायेगी. साथ ही सभी केंद्रों पर तमाम आवश्यक व जरूरी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी.

Related Articles

Back to top button