अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

तालाबपुरा में सवा लाख की चोरी

चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना

अमरावती/दि.3 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तालाबपुरा परिसर में उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल के पास स्थित घर पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ करते हुए 70 हजार रुपए नगद व 45 हजार रुपए मूल्य के सोने के कंगन ऐसे कुल 1 लाख 15 हजार रुपए की चोरी की. घटना की शिकायत मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस ने जांच पडताल शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तालाबपुरा परिसर हुजेफा इब्राहिम बैतुलवाला (41) विगत 30 जनवरी की रात 9 बजे अपनी भानजी की शादी के लिए परिवार सहित अपने घर पर ताला लगाकर लोणावला गये थे और 3 फरवरी को रात 2 बजे वहां से वापिस लौटे, तो उन्होंने पाया कि,घर का तालाकुंडी टूटा हुआ है. साथ ही घर के भीतर सामान अस्त-व्यस्त रहने के साथ ही अलमारी में रखे 70 हजार रुपए नगद व 45 हजार रुपए मूल्य के सोने के कंगन गायब है. घर में चोरी होने की बात समझमे आते ही हुजेफा इब्राहिम बैतुलवाला ने खोलापुरी गेट पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button