अमरावती / प्रतिनिधि दि.१ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से इस वर्ष शुरू की गई ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रक्रिया को छात्रों की ओर से बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है. फरवरी माह में १.२५ लाख छात्रों ने ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरे, इनमें से ९० हजार छात्रों की ऑनलाईन नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई है.
यहां बता दें कि ऑनलाईन परीक्षा आवेदन और नामांकन यह विद्यापीठ का नया उपक्रम साबित हुआ है. यह अनिवार्य है. ऑनलाईन परीक्षा आवेदन सायबर कैफे से भरवाने का प्रावधान भी किया गया है. विद्यापीठ के आयसीआर की ओर से लर्निंग स्पायलर के माध्यम से पोर्टल पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन उपलब्ध कराया गया है. यह आवेदन प्रत्यक्ष महाविद्यालय में जमा करवाना पड़ेगा. पांच से दस मिनटों में ऑनलाईन आवेदन भरा जा सके ऐसा प्रावधान भी किया गया है. विद्यापीठ के शीतकालीन-२०२० परीक्षा के लिए कला, वाणिज्य, विज्ञान, अभियांत्रिकी, फार्मसी व अन्य पदवी पाठयक्रम के १,३,५,७ व ९ इन विषम सत्रों के छात्रों के ऑनलाईन परीक्षा आवेदन स्वीकार किए जा रहे है. विषम सत्र परीक्षार्थियों की लगभग ढाई लाख छात्र संख्या है. अब तक १.२५ लाख छात्रों ने ऑनलाईन परीक्षा आवेदन किए है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते जिले में ८ मार्च तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके चलते जिले के महाविद्यालयों का कामकाज पूरी तरह से बंद है. इसके बावजूद २८ फरवरी तक लगभग ९० हजार छात्रों ने ऑनलाईन नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया है. जिससे ऑन लाईन नामांकन प्रक्रिया को तव्वजों देते हुए छात्रों को देखा जा रहा है.