अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंत्योदय के 1.28 लाख परिवारों को तीन किलो शक्कर

अगले माह मिलेगी राशन दुकानों से रियायत पर

* चार माह से नहीं मिली थी राशन की शक्कर
अमरावती/दि. 23 – जिले के 1.28 लाख अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों के लिए अगला माह अर्थात नवरात्रि और दशहरा मिठास से परिपूर्ण रहेगा. इन परिवारों को तीन-तीन किलो चीनी अर्थात शक्कर मात्र 20 रुपए के रेट पर प्राप्त होगी. गत चार माह से राशन दुकानों में शक्कर की सप्लाई नहीं की गई थी. जिससे इन परिवारों को बगैर मिठास के दिन गुजारना पडा था. अब पांच माह की शक्कर एक साथ अक्तूबर के राशन संग मिलेगी.
* अप्रैल से नहीं मिली
सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत केवल अंत्योदय परिवारों को राशन के साथ चीनी देने का निर्णय सरकार ने ले रखा है. ऐसे में इस वर्ष जनवरी से मार्च तक इन परिवारों को चीनी का निर्धारित कोटा रियायती दर पर मिला. अप्रैल से राशन दुकानों में शक्कर की सप्लाई रोक दी गई थी. जिससे यह परिवार शक्कर का इंतजार कर रहे थे. इन लोगों को 20 रुपए प्रति किलो की दर से शक्कर दी जाती है.
* 3.84 लाख किलो शक्कर का वितरण
अब जिले के अंत्योदय परिवारों को एक साथ तीन-तीन किलो चीनी रियायती रेट पर वितरीत होगी. जिससे 3.84 लाख किलो शक्कर का वितरण अक्तूबर में किए जाने की जानकारी आपूर्ति अधिकारियों ने दी. सहायक आपूर्ति अधिकारी प्रज्वल पाथरे ने बताया कि, अक्तूबर में यह शक्कर दी जाएगी.
* तहसीलनिहाय लाभार्थी
जिले में अंत्योदय के तहसीलनिहाय लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार है – अचलपुर 6540, अमरावती 5864, अमरावती एफडीओ 7956, अंजनगांव सुर्जी 6170, चांदुर बाजार 8309, चांदुर रेलवे 4280, चिखलदरा 20484, दर्यापुर 6380, धारणी 26090, धामणगांव 5391, मोर्शी 8079, नांदगांव खंडेश्वर 5232, भातकुली 4663, तिवसा 4383 और वरुड 8216.
* आनंद का राशन में एक किलो
आपूर्ति विभाग द्वारा माह के अंत में आनंद का राशन दिया जाएगा. जिसमें एक-एक किलो शक्कर का पैकेट रहेगा. शक्कर पैकेट उपलब्ध नहीं होने से ही आनंद का राशन भी प्रलंबित हो गया था. अंत्योदय के परिवारों को नियमित तीन किलो शक्कर के साथ आनंद का राशन कीट में एक-एक किलो शक्कर रियायती रेट पर मिलेगी. शीघ्र ही नवरात्रि और दशहरा का त्यौहार है.

Related Articles

Back to top button