अमरावती

१.२९ किसानों को ६ हजार मिलना होगा बंद

ई-केवायसी नहीं करने का परिणाम

अमरावती/दि.४- प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत पात्र लाभार्थी रहनेवाले किसानों को प्रत्येक चार-चार माह में दो-दो हजार रूपयों की सहायता राशि प्रदान की जाती है और इस जरिये उन्हें सालभर के दौरान कुल ६ हजार रूपये की सम्मान निधी दी जाती है. बेहद गरीब व जरूरतमंद रहनेवाले अल्प भूधारक किसानों के लिए यह योजना शुरू की गई है. लेकिन बाद में यह जानकारी भी सामने आयी कि, आर्थिक रूप से संपन्न कई किसानों द्वारा भी इस योजना का लाभ उठाया जा रहा है. जिसके चलते इस योजना का लाभ उठानेवाले सभी किसानों के खातों की जांच-पडताल की गई. साथ ही उनके लिए ३१ जुलाई तक ई-केवायसी करना अनिवार्य किया गया. परंतु इस कालावधी के दौरान जिले के १ लाख २९ हजार ८९३ किसानों ने केवायसी की प्रक्रिया नहीं की. जिसके चलते अब उन्हें इस योजना के १२ वीं किश्त का लाभ नहीं मिलेगा.

* पीएम किसान के ३.३८ लाख लाभार्थी
इस योजना में जिले के ३ लाख ३८ हजार ६३० किसानों ने ऑनलाईन पंजीयन किया है. जिसमें से १ लाख १३ हजार ७८१ किसानों को ही इस योजना की तीसरी किश्त का लाभ मिला है. आयकर अदा करनेवाले किसानों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता है. ऐसे में प्रत्येक किश्त में लाभार्थी संख्या धीरे-धीरे घट रही है.

*१.२९ लाख किसानों ने केवायसी नहीं की
इस योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों के लिए ई-केवायसी करना अनिवार्य किया गया है. किंतु अंतिम मुदत तक जिले के १ लाख २९ हजार ८९३ किसानों द्वारा अपनी केवायसी नहीं करायी गई है.

* ३१ जुलाई थी डेटलाईन
ई-केवायसी करने हेतु अंतिम मुदत ३१ जुलाई तक थी. इससे पहले दो बार इस प्रक्रिया हेतु समयावृध्दि दी जा चुकी थी. लेकिन इसके बावजूद भी १.२९ लाख लाभार्थियों द्वारा अपनी केवायसी नहीं करवायी गई.

* आगे क्या
जिन किसान लाभार्थियों ने तय समयावधि के भीतर ई-केवायसी नहीं की है, उन्हें अगस्त २०२२ से अगले चार माह की २ हजार रूपयों की किश्त नहीं मिलेगी. ऐसी जानकारी स्थानीय प्रशासन द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button